टीम इंडिया ने 8वां एशिया कप खिताब जीत लिया है. टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया. वनडे में गेंद शेष रहते हुए यह भारत की सबसे तेज जीत है. इससे पहले टीम इंडिया ने 2001 में केन्या को 231 गेंद शेष रहते हराया था. 50 ओवर वनडे में सबसे तेज जीत का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है. श्रीलंकाई टीम ने 2001 में जिम्बाब्वे को 274 गेंद शेष रहते हुए हराया था. हालांकि, ओवरऑल रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है. 1979 में इंग्लिश टीम ने कनाडा को 60 ओवर के मैच में 277 गेंद शेष रहते हुए हरा दिया था.

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 15.2 ओवर में 50 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में टीम इंडिया ने 6.1 ओवर में 51 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली.
कोई भी श्रीलंकाई बल्लेबाज 20 रन के पार नहीं पहुंचा
भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए. टीम का कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा पार नहीं कर सका. कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 17 रनों की पारी खेली, जबकि दुशान हेमंथ ने 13 रन बनाए.
पावरप्ले में श्रीलंकाई पारी लड़खड़ा गई
पावरप्ले में श्रीलंकाई पारी लड़खड़ा गई. टीम ने 10 ओवर में 33 रन पर 6 विकेट खो दिए. सिराज ने 5 और बुमराह ने एक विकेट लिया. स्थिति ऐसी रही कि टीम का कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका.
सिराज ने की चामिंडा वास के रिकॉर्ड की बराबरी
मोहम्मद सिराज ने वनडे क्रिकेट में सबसे कम गेंदों पर 5 विकेट लेने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. सिराज ने 16 गेंदों में 5 विकेट लिए. श्रीलंका के चामिंडा वास ने 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ 16 गेंदों में 5 विकेट लिए थे.