चीनी मुक्केबाज को पछाड़कर भारत ने जीता दूसरा गोल्ड, स्वीटी बूरा ने अपने नाम किया स्वर्ण पदक
महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में देश को दूसरा पदक मिल चुका है। नीतू घनघास ने 45-48 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता। वहीं, स्वीटी बूरा ने 75-81 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में देश को दूसरा पदक मिल चुका है। नीतू घनघास ने 45-48 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता। वहीं, स्वीटी बूरा ने 75-81 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इन दोनों के अलावा निकहत जरीन और लवलीना बोरगोहेन ने भी फाइनल में जगह बनाकर कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है।

स्वीटी ने चीन की लिना वोंग को हराया। पूरे मैच के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर रही। हालांकि, शुरुआती दो राउंड में स्वीटी ने 3-2 की बढ़त बनाई थी। ऐसे में तीसरे राउंड के बाद फैसला रिव्यू के लिए गया। यहां पर भी स्वीटी के पक्ष में नतीजा आया और भारत को आज के दिन प्रतियोगिता में दूसरा स्वर्ण पदक मिल गया।

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved