Khalistan: भारत के समर्थन में भारतीय-अमेरिकियों ने निकाली रैली...खालिस्तानियों को दिया करारा जवाब
रैली निकालने वाले लोगों ने इस घटना की निंदा की, जहां पर रैली निकाली गई वहां अलगाववादी सिख भी मौजूद थे. इस दौरान पुलिस की सुरक्षा को भी पुख्ता रखा गया था.
  • Author : Sachin
  • Updated on: 25/Mar 2023

अमेरिका में भारतीय दूतावास के बाहर बीते रविवार को खालिस्तानियों ने तिरंगे के साथ छेड़छाड़ की थी, इसके बाद अमेरिकी सरकार ने कहा कि इस घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं, अब सैन फ्रांसिस्को में भारत के  वाणिज्य दूतावास के बाहर भारतीय और अमेरिकियों ने शांति रैली निकाली है. 

दूतावास में की थी तोड़फोड़ 

गौरतलब हो कि खालिस्तानियों समर्थक नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की अस्थायी सुरक्षा को तोड़कर अंदर एंट्री कर खालिस्तान समर्थक झंडा लगा दिया. हालांकि दूतावास के अंदर मौजूद दो  कर्मियों ने जल्द ही इन झंडे को हटा दिया था. अब इस घटना का विरोध करते हुए भारतीय और अमेरिकियों ने भारत के साथ एकजुटता को लेकर संदेश दिया और शांति मार्च निकालकर तिरंगा फहराया. 

भारतीय-अमेरिकियों ने लगाए भारत के समर्थन में नारे 

रैली निकालने वाले लोगों ने इस घटना की निंदा  की, जहां पर रैली निकाली  गई वहां अलगाववादी सिख भी मौजूद थे. इस दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा भी थी. कुछ अलगाववादियों ने खालिस्तान समर्थक नारे भी लगाए. लेकिन भारतीय-अमेरिकी की इतनी बड़ी संख्या ने वंद मातरम् के नारे लगाए. जिसके कारण खालिस्तानी समर्थकों के नारे और आवाज   दब गई. 
 

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved