Team India की New Jersy लॉन्च, इस कंपनी ने किया स्पॉन्सर, कलर है शानदार

    टी20 इंटरनेशनल मैचों के लिए टीम इंडिया गहरे नीले रंग की बिना कॉलर वाली जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी. वहीं, वनडे के लिए हल्के नीले रंग का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें कॉलर जुड़ा हुआ है.

    भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी लॉन्च हो गई है. फिलहाल जर्मन स्पोर्ट्स ब्रांड एडिडास टीम इंडिया का किट स्पॉन्सर है. इससे पहले MPL द्वारा भारतीय टीम का किट स्पॉन्सर किया जाता था. इस बार एडिडास ने खुद वीडियो जारी कर तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग डिजाइन की तीन जर्सी लॉन्च की हैं. 7 जून से खेली जाने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC) में भारतीय टीम इसी ड्रेस में खेलती नजर आएगी.

    महिला क्रिकेट टीम की जर्सी भी एडिडास करेगा प्रायोजित

    बता दें कि एक महीने पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साल 2028 तक के लिए एडिडास के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के अलावा, एडिडास महिला सीनियर राष्ट्रीय क्रिकेट टीम, इंडिया ए, इंडिया बी और अंडर-19 पुरुष और महिला क्रिकेट टीम की जर्सी भी प्रायोजित करेगा.

    कश्मीर के आकिब वानी ने किया डिजाइन 

    टी20 इंटरनेशनल मैचों के लिए टीम इंडिया गहरे नीले रंग की बिना कॉलर वाली जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी. वहीं, वनडे के लिए हल्के नीले रंग का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें कॉलर जुड़ा हुआ है. वहीं, टेस्ट मैच के लिए सफेद रंग की जर्सी लॉन्च की गई है. एडिडास की तीनों जर्सी के कंधे पर 3-3 पट्टियां हैं. इन जर्सी को कश्मीर के डिजाइनर अकीब वानी ने डिजाइन किया है. वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के स्लीव स्पॉन्सर की घोषणा अभी बाकी है.