Indian Railways: इस महिला टिकट चेकर ने जुर्माने में वसूले 1 करोड़ रुपये, रेलवे ने जमकर की तारीफ

    दक्षिण रेलवे के मुख्य टिकट निरीक्षक रोजलिन अरोकिया मैरी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं. रोजलिन ने यात्रियों से 1.03 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूलने का रिकॉर्ड बनाया है.

    Indian Railways: दक्षिण रेलवे के मुख्य टिकट निरीक्षक रोजलिन अरोकिया मैरी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं. आपको बता दें कि रोजलिन अरोकिया मैरी रेलवे में बिना टिकट यात्रियों से 1.03 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूलने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं. रेल मंत्रालय ने उनकी इस उपलब्धि के लिए उनकी तारीफ की है. साथ ही मैरी की इस उपलब्धि को सोशल मीडिया पर शेयर किया.

    मंत्रालय ने कही ये बड़ी बात 

    मंत्रालय ने  ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, श्रीमती रोसालिन अरोकिया मैरी, सीटीआई (मुख्य टिकट निरीक्षक) ने अपने कर्तव्यों के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता दिखाते हुए, आगे मंत्रालय ने लिखा भारतीय रेलवे के टिकट-जांच कर्मचारियों की पहली महिला बनीं, जिन्होंने अनियमित/गैर-टिकट वाले यात्रियों से 1.03 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया." तस्वीरों में मैरी अपने काम में व्यस्त दिखाई दे रही हैं, जुर्माना वसूल कर रही हैं और प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में यात्रियों से टिकटों की जांच कर रही हैं.

    सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ 

    ट्विटर पर यूजर्स ने उन्हें उनकी कड़ी मेहनत के लिए बधाई दी और उनकी तारीफ की. पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट में लिखा, "हमें अपने भारत को महाशक्ति बनाने के लिए ऐसी और चुनौतीपूर्ण और समर्पित महिलाओं की जरूरत है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "टेम्पो हाई है." तीसरे यूजर ने लिखा, "बधाई हो, महोदया!" एक चौथे यूजर ने लिखा, "आपने बेहद ही शानदार काम किया. आपको सैल्यूट."