भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा वनडे पूरे 10 विकेट से जीत लिया है। ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने 51 और 66 रनों की पारी खेलकर महज 66 गेंदों में टीम को जीत दिलाई है।
इस मैच में भारत की स्थिति लड़खड़ा गई। 50 ओवर के मैच में भारत 26 ओवर ही टिक सका। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों पर कहर ढाना शुरू कर दिया। खासकर मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी भारतीय टीम के लिए काल बनकर उभरी। भारत 26 ओवर में 117 रन ही बना सका। भारत की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। वहीं, रोहित शर्मा 13 रन बनाकर आउट हुए, अक्षर पटेल ने 29 रन बनाए, रवींद्र जडेजा ने 16 रन बनाए। शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 118 रन का टारगेट मिला।
ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 8 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट लिए। मिचेल स्टार्क ने भारतीय टीम को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया। इसके बाद सीन एबॉट ने भी 6 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज नाथन एलिस को 2 सफलता मिली।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, मार्नुस लाबुशेन एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा।