Pakistan Inflation: पाकिस्तान में महंगाई ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 45.64 फीसदी के पार पहुंची मुद्रास्फिति

    पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो ने शुक्रवार को आंकड़े जारी करते हुए कहा कि खाद्य पदार्थों की कीमतें बढ़ने से महंगाई दर इतने उच्चत्तम स्तर पर पहुंची है.

    पाकिस्तान आतंक का अड्डा माना जाता ही है, लेकिन अब वहां के लोग महंगाई से भी त्रस्त हैं. इस देश में छोटी सी छोटी वस्तु  के लिए बड़ा अमाउंट चुकाना पड़ रहा है. खाद्य पदार्थ  के दाम आसमान छू रहे हैं. बता दें कि पाकिस्तान के शॉर्ट टर्म में वार्षिक महंगाई दर 46.65 प्रतिशत  बढ़ी है. इतिहास में पहली बार महंगाई इतनी बढ़ी है. 

    हफ्ते की शुरूआत में 1.80 फीसदी महंगाई बढ़ी 

    बताते चले कि पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो ने शुक्रवार को आंकड़े जारी करते हुए कहा कि खाद्य पदार्थों की कीमतें बढ़ने से महंगाई दर इतने उच्चत्तम स्तर पर पहुंची है. वहीं, हफ्ते  की शुरूआत के दौरान महंगाई 1.80 फीसदी बढ़कर 45.64 फीसदी पर पहुंच गई है. 

    इतनी वस्तुओं के बढ़े रेट 

    पिछले हफ्ते  की शुरूआत में पाकिस्तान में 26  वस्तुओं की कीमतों में इजाफा हुआ. जबकि 12 चीजों की  कीमतों में कमी को आंका गया. 13 वस्तुओं के रेट में कोई बदलाव नहीं देखा गया. अगर हम खाद्य पदार्थों की बात  करें तो टमाटर के दाम 71.77 फीसदी, गेहूं के आटे के दाम 42.32 फीसदी, आलू के  दाम में 11.47 प्रतिशत, चीनी के दाम 2.70 फीसदी और दाल मैश के दाम में  1.57 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है.