बुलडोजर को रोकने के लिए मासूम की गुहार...कहा- 10 मिनट रूको, सारा सामान लेकर चला जाऊंगा, देखें वीडियो

    इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो मात्र 19 सेकेंड का है, जिसमें इस बच्चे की मासूमियत को देख लोगों का मन पसीज रहा है.

    गुवाहाटी में अतिक्रमण रोधी मुहिम के चलते एक मासूम सा बच्चा पुलिस से अनुरोध करते हुए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सात साल का बच्चा पुलिस से कहता सुना जा सकता है कि थोड़ी रुक जाओ मैं सारा सामान अपने घर से निकाल लूंगा.

    मासूम ने पुलिस से लगाई गुहार

    इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो मात्र 19 सेकेंड का है, जिसमें इस बच्चे की मासूमियत को देख लोगों का मन पसीज रहा है. वीडियो में साफतौर से देखा जा सकता है कि एक छोटा सा बच्चा प्लास्टिक की दो टोकरियां लेकर पुलिस वाले के करीब जाता है और उनसे अनुरोध करते हुए कहता है कि, अंकल, उनसे कहिए वे अभी नहीं आए, हमने अपना सामान नहीं निकाला है. इस अभी 10 मिनट लगेंगे.

    बच्चाे ने सामान निकालने का आग्रह किया

    बच्चा अपने परिजनों से घर से जल्दी सामान निकालना का आग्रह कर रहा है. इसके बाद वीडियो में मकान ढहता हुआ दिख रहा है और अब सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ये मकान इसी बच्चे का है. कई मीडिया चैनलों में इस बच्चे को मकान के मलवे पर बैठकर रोता हुआ देखा जा सकता है.

    विपक्षी पार्टियों ने की कार्यवाही रोकने की मांग

    वहीं, अब विभिन्न एनजीओ, सामाजिक कार्यकर्ता, वकील, पत्रकार और विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने सरकार से अपील की है कि इस कार्यवाही को जल्द से जल्द से रोका जाए.