मुख्यमंत्री को भेजा ‘बेरोजगारों की बारात’ का निमंत्रण कार्ड...14 जनवरी को आम लोग करेंगे प्रदर्शन...जानें पूरा मामला

    हरियाणा से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उनकी पार्टी के विधायकों को बेरोजगारों की बारात का न्योता भेजा गया है.

    देशभर में बेरोजगारी को लेकर लोग सरकार से सवाल करते रहते हैं, और इसी को लेकर लोग मजेदार कार्टून, वीडियो बनाकर अपना विरोध दर्ज करते हैं, ऐसा ही हरियाणा से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उनकी पार्टी के विधायकों को बेरोजगारों की बारात का न्योता भेजा गया है.

    बीजेपी कार्यालय के बाहर होगा प्रदर्शन

    वहीं, निमंत्रण कार्ड देने पहुंचे नवीन जयहिन्द और उनके साथियों के साथ पुलिस ने विधानसभा के बाहर ही गिरफ्तार कर लिया. अब नवीन जयहिंद और उनके साथी 14 जनवरी को बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पर बेरोजगारों की बारात लेकर जाएंगे.

    बेरोजगारी पर आम लोगों का प्रदर्शन

    ऐसे ही कई बार देश-प्रदेशों में लोग रचनात्मक ढंग से बेरोजगारी और गरीबी के लिए आम लोग मुद्दें उठाते रहते हैं, कई दफा कवि-कवियित्री भी इसे अपनी कविता में इन मुद्दों को शामिल कर सरकारों पर तंज कसते हैं.