IPL 2023 Final: थम गई बारिश, 15 ओवर खेले जाएंगे मैच, चेन्नई को मिला 171 का टारगेट, जानें ग्राउंड रिपोर्ट

    ग्राउंड रिपोर्ट के मुताबिक, रात 12 बजकर 10 मिनट पर फिर से खेल शुरू किया जाएगा. कुल 15 ओवर के मैच खेले जाएंगे. जिनमें चेन्नई को 171 रन जीत के लिए बनाने होंगे, 4 ओवर का होगा पावर प्ले. गुजरात के 5 बॉलर कर सकते हैं 3-3 ओवर

    आईपीएल 2023 का फाइनल मैच बारिश के कारण रुक गया है. इस बीच बड़ा अपडेट सामने आया है. ग्राउंड रिपोर्ट के मुताबिक, रात 12 बजकर 10 मिनट पर फिर से खेल शुरू किया जाएगा. कुल 15 ओवर के मैच खेले जाएंगे. जिनमें चेन्नई को 171 रन जीत के लिए बनाने होंगे, 4 ओवर का होगा पावर प्ले. गुजरात के 5 बॉलर कर सकते हैं 3-3 ओवर. 

    पिच को ड्राइ करने का प्रयास जारी 

    गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच आज, अहमदाबाद के स्टेडियम में फाइनल का मुकाबला खेला जा रहा है. गुजरात टीम ने पहले बल्लेबाजी की है. गुजरात ने चेन्नई को 215 रनों का टारगेट दिया था. वहीं लक्ष्य का पीछा करने आई चेन्नई की टीम ने महज तीन गेंद ही खेले थे कि बारिश शुरू हो गई. मैदान पर रितुराज गायकवाड़ और ड्वेन कॉन्वे मौजूद है. फिलहाल बारिश रुक गई है. आउटफिल्ड और पिच को ड्राइ करने का प्रयास किया जा रहा है.

    इस नया अपडेट सामने आया है. आईपीएल के ट्विटर हैंडल से नया अपडेट दिया गया है. देखें 

    ताजा जानकारी के मुताबिक, मैदान पर से कवर्स हटाए जा चुके हैं. अंपायर्स रात 10:45 बजे मैदान का मुआयना भी किए. फिलहाल एक प्रैक्टिस पिच को सुखाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसपर काफी पानी जमा हो गया था.

    मैदान गीला होने के कारण चेन्नई टीम की टेंशन बढ़ गई है. फिलहाल प्रैक्टिस पिच को सुखाने का प्रयास जारी है, जिसपर काफी पानी जमा हो गया था. यदि मुकाबले में आगे एक भी गेंद नहीं होती है तो गुजरात की टीम चैम्पियन मान ली जाएगी.

    नया अपडेट- डीएलएस नियम के तहत चेन्नई की टीम के लिए टारगेट

    5 ओवर की समाप्ति पर- 66
    6 ओवर की समाप्ति पर- 78
    7 ओवर की समाप्ति पर- 90
    8 ओवर की समाप्ति पर- 101
    9 ओवर की समाप्ति- 112
    10 ओवर की समाप्ति पर- 123
    11 ओवर की समाप्ति पर- 133
    12 ओवर की समाप्ति पर- 143
    13 ओवर की समाप्ति पर- 153
    14 ओवर की समाप्ति पर- 162
    15 ओवर की समाप्ति पर- 171
    16 ओवर की समाप्ति पर- 181
    17 ओवर की समाप्ति पर- 190
    18 ओवर की समाप्ति पर- 198