Yashasvi ने 11 साल की उम्र में छोड़ा था घर, टेंट में बिताई रातें; अब इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे

    यशस्वी जायसवाल ने मात्र 13 गेंदों में आईपीएल के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक लगाया. जायसवाल बचपन से ही क्रिकेट (Yashasvi Jaiswal) खेलते थे. यही सपना लेकर वो 11 साल की उम्र में अपना घर छोड़ मुंबई आ गए थे.

    Yashasvi ने 11 साल की उम्र में छोड़ा था घर, टेंट में बिताई रातें; अब इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे

    Yashasvi Jaiswal IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में राजस्थान और कोलकाता के बीच गुरुवार को रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने  आईपील में इतिहास रच दिया. यशस्वी ने मात्र 13 गेंदों में आईपीएल के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक  (Yashasvi Jaiswal Half Century) लगाया. उनकी पारी देखकर कोई हैरान रह गया. चलिए जानते हैं इस विस्फोटक खिलाड़ी के बारे में- 

    11 साल की उम्र में छोड़ा घर

    बता दें कि, यशस्वी जायसवाल बचपन से ही क्रिकेट (Yashasvi Jaiswal) खेलते थे. यही सपना लेकर वो 11 साल की उम्र में अपना घर छोड़ मुंबई आ गए थे. तब यशस्वी महज 13 साल के थे और दिनभर मैदान में बल्लेबाजी का अभ्यास करते थे और रात में वहीं टेंट पर सोते थे. इतनी परेशानियों के बावजूद भी यशस्वी ने क्रिकेट को कभी पीछे नहीं छोड़ा.

    अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन 

    यशस्वी जायसवाल का नाम  इंडिया-ए टीम में है. उन्होंने ईरानी कप, विजय हजारे, रणजी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉपी के साथ इंडिया-ए टीम के लिए शतक बनाया है. वहीं, अंडर-19 विश्व कप में 400 रन बनाने के लिए यशस्वी को आईपीएल 2020 में राजस्थान ने पहले 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा था और आईपीएल के 15वें सीजन से पहले उन्हें रीटेन किया गया. 

    ऑरेंज कैप के दावेदारों में जायसवाल 

    21 साल के यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल के 16वें सीजन (IPL 2023) में अबतक 12 मैच खेले हैं. इसमें  52.27 की औसत और 167.15 की स्ट्राइक रेट से जायसवाल ने अबतक कुल 575 रन बनाए हैं. वहीं, गुरुवार को एक शतक और चार  चार अर्धशतक बनाकर वह ऑरेंज कैप  (Yashasvi Jaiswal Orange Cap) के दावेदारों में बने हुए हैं.

     तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज

    आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो, पहलें नंबर पर तो  यशस्वी जायसवाल का नाम दर्ज किया गया है. दूसरी नंबर पर केएल राहुल (KL Rahul) हैं, उन्होंने साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ महज 14 गेंदों में फिफ्टी रन बनाएं थे. वहीं, पैट कमिंस (Pat Cummins) तीसरे नंबर पर हैं, साल 2022 में कमिंस ने 14 गेंदों में ये कारनामा किया था.