GT vs MI: आईपीएल फाइनल में पहुंचने के लिए होगी कांटे की टक्कर, जानें हेड-टू-हेड आंकड़े

    आईपील में आज दूसरा क्वालिफायर मुकाबला खेला (GT vs MI) जाएगा. 5 बार खिताब जीत चुकी मुंबई छठी बार ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी. वहीं, गुजरात की टीम भी लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने के लिए ताकत झोंक देगी.

    GT vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 मे आज  दूसरा क्वालिफायर मुकाबला (Qualifier 2) खेला जाएगा. इस मैच में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के लिए ये मैच करो या मरो का होगा, जो भी टीम मुकाबला जीतेगी वो सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी. इससे पहले गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को पहले क्वालिफायर में चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था.

    होगी काटे की टक्कर 

    एक तरफ जहां  5 बार आईपीएल खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस छठी बार ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी. वहीं, गुजरात की टीम भी लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने के लिए ताकत झोंक देगी. ऐसे में दोनों टीमों (GT vs MI) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. आईपीएल 2023 में गुजरात की टीम पहले स्थान पर है तो मुंबई चौथ नंबर पर है.

    हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

    गुजरात टाइटंस की टीम ने पिछले साल ही आईपील में दस्तक दी है. ऐसे में दोनों का इतिहास पुराना नहीं है. जहां तक गुजरात और मुंबई के हेड-टू-हेड आंकड़ों की बात है तो दोनों के बीच अब 3 मैच खेले गए हैं. इनमें से मुंबई 2 और गुजरात ने 1 में जीत हासिल की है. इस सीजन में 2 और पिछले सीजन में 1 मैच खेले गया था. 

    टीवी पर कैसे देखें लाइव मैच?

    आईपीएल के लाइव मैच की स्ट्रीमिंग फ्री देखने के आपको जियो सिनेमा के वेबसाइट पर जाना होगा. इसके अलावा आप जियो सिनेमा की साइट पर जाकर पुराने मैच की  हाइलाइट्स भी देख सकते हैं. इसके अलावा टीवी पर आप  स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर कई भाषाओं में ये मैच देख सकते हैं.

    गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग इलेवन

    हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मोहित शर्मा, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, डेविड मिलर, जोश लिटिल, राहुल तेवतिया, नूर अहमद,  राशिद खान.

    मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग इलेवन

    रोहित शर्मा (कप्तान),  इशान किशन (विकेटकीपर),  आकाश मधवाल, कैमरन ग्रीन, जेसन बेहरनडॉर्फ, सूर्यकुमार यादव, क्रिस जॉर्डन, तिलक वर्मा, कुमार कार्तिकेय, टिम डेविड, पीयूष चावला.