IRCTC करा रहा सस्ते में तिरूपति बालाजी के दर्शन, जारी किया नया टूर पैकेज, जानें कितनी होगी कीमत

    क्या इन दिनों आप कहीं बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं? अपने रोजाना शेड्यूल से परेशान होकर यदि आप ऐसा कुछ मन बना रहे हैं, तो यह जानकारी आपके चेहरे की मुस्कुराहट को दोगुना कर सकती है। आज हम आपके लिए बजट कीमत में एक ऐसे टूर पैकेज की जानकारी लेकर के आए हैं, जो आपकी यात्री को सुगम बनाने का काम कर सकती है। 

    रेलवे ने जारी किया शानदार टूर पैकेज

    बता दें कि IRCTC रेलवे की ओर से एक शानदार और कम बजट में टूर पैकेज को पेश किया गया है। इसी टूर पैकेज की जानकारी हम आपके साथ साझा करने आए हैं। इस प्लान के तहत IRCTC आपको बजट कीमत में तिरुपति बालाजी के दर्शन कराने ले जा रहा हैं। अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा आखिर अचानक ऐसा पैकेज क्यों निकाला गया। 

    दरअसल हर साल इस समय लाखों की तादात में श्रद्धालू तिरूपति बालाजी के दर्शन के लिए रवाना होते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की यात्रा को और भी सुगम बनाने के लिए आईआरसीटीसी यह शानदार टूर प्लान लेकर के आया है। 

    कितनी है पैकेज की कीमत

    जैसा की बताया कि इस पैकेज की कीमत बजट में होने वाली है। रेलवे की आधिकारीक वेबसाइट पर इस टूर पैकेज की जानकारी कोड SBH32 के साथ दी गई है। वेबसाइट पर इस यात्रा के लिए टिकट की कीमत 1,930 रुपये किया गया है। इस कीमत में आप अपनी यात्रा को और भी सुगम बना सकते हैं। बता दें कि बेंगलुरु से शुरू होने वाले इस टूर पैकेज में श्रद्धालुओं को वहां रहने के साथ-साथ खाने-पीने और आने-जाने आदि सभी सर्विस दी जाएंगी।

    कितने दिनों का होगा यह टूर

    टूर की यदि बात की जाए कि आखिर इस कीमत पर कितने दिन के लिए आपको सफर करने का समय मिलने वाला है। बता दें कि इस पैकेज के तहत श्रद्धालुओं को केवल 1 रात और 2 दिन का समय मिलने वाला है। वहीं मंदिर तक यात्रियों को पहुचानें के लिए बस सर्विस का भी प्रबंध करवाया गया है।