ईरान ने इजराइल पर किया हमला, दागीं मिसाइलें, PM नेतन्याहू बोले-हर हालात का करेंगे समाना

    शनिवार को ईरान ने इजराइळ पर 10 से भी अधिक ड्रोन को लॉन्च कर डाला है. हालांकि ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि इन ड्रोन्स को अपना लक्ष्य तय करने में कुछ घंटे का समय लगने वाला है.

    ईरान ने इजराइल पर किया हमला, दागीं मिसाइलें, PM नेतन्याहू बोले-हर हालात का करेंगे समाना

    Israel Iran War:

    शनिवार को ईरान ने इजराइळ पर 10 से भी अधिक ड्रोन को लॉन्च कर डाला है. हालांकि ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि इन ड्रोन्स को अपना लक्ष्य तय करने में कुछ घंटे का समय लगने वाला है. इस संबंध में इजराइल की सेना ने कहा कि एक ऐसा हमला जो क्षेत्रीय कट्टर दुश्मनों के बीच एक बड़ा तनाव पैदा कर सकता है, क्योंकि अमेरिका ने इजराइल का समर्थन करने का वादा किया है.

    इजराइल के पीएम ने लिया संकल्प

    वहीं इजराइल पर हुए हमले के बाद इजराइल के पीएम ने नेतन्याहू ने कहा कि इस हमले का जवाब रक्षात्मक और आक्रामक तरीके से जवाब देने की कसम खाई है और बोले कि इजरायल वर्षों से ईरान द्वारा सीधे हमले की तैयारी कर रहा है. नेतन्याहू ने इजरायली पीएमओ द्वारा एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें कहा कि हम रक्षात्मक और आक्रामक दोनों तरह से किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं। इजराइल राज्य मजबूत है, आईडीएफ मजबूत है, जनता मजबूत है.

    ईरान क्यों कर रहा है हमला

    अब ऐसे में सवाल सामने आता है कि आखिर ईरान इजराइल पर हमला क्यों कर रहा है. दरअसल एक अप्रैल को सीरिया की राजधानी दमिश्क स्थित ईरानी दूतावास पर हवाई हमले में सीनियर जनरल समेत ईरानी सेना के सात सैन्य अधिकारियों के मारे जाने के बाद ईरान ने इजरायल को दंडित करने का एलान किया है. इस हमले के लिए ईरान ने इजरायल को जिम्मेदार माना है। इसके बाद ईरान में मिसाइलों और हमलावर ड्रोन को लेकर हलचल देखी गई है.

    हमें नुकसान पहुंचाने वालों को हम पहुंचाएंगे नुकसान

    पीएम नेतन्याहू ने इस मामले पर कहा कि हमने पहले भी इस बात को स्पष्ट किया है कि जो कोई भी हमें नुकसान पहुंचाएगा हम भी उसे नुकसान पहुंचाएंगे. किसी भी खतरे के खिलाफ हम अपना बचाव जरुर करेंगे और ऐसा समान नेतृत्व और दृढ़ संकल्प के साथ करेंगे. इजराइल की जनता से पीएम नेतन्याहू ने कहा कि मुझे पता है कि आप भी समान विचारधारा वाले हैं. मैं आह्वान करात हूं आपको आईडीएफ होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का पालन कपना होगा. हम एक साथ खड़े होंगे और भगवान की मदद से हम अपने सभी दुश्मनों पर विजय प्राप्त करेंगे.

    यह भी पढ़े: पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने जलियांवाला बाग नरसंहार पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि