साल 2023 में खुद का आशियाना बनाना नहीं होगा आसान, रोजाना बढ़ रहे सरिया के दाम

    अपना खुद का आशियाना बनाना हर किसी का सपना होता है. ऐसे में इसके कंस्ट्रक्शन में इस्तेमाल होने वाले सरिया की कीमत पर घर बनाने का बजट निर्भर करता है.

    अपना खुद का आशियाना बनाना हर किसी का सपना होता है. ऐसे में इसके कंस्ट्रक्शन में इस्तेमाल होने वाले सरिया की कीमत पर घर बनाने का बजट निर्भर करता है. वहीं, अगर आप साल 2023 में अपना घर बनवाना चाहते हैं तो आपको अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी क्योंकि साल 2022 के मुकाबले इस साल के शुरूआत से ही सरिया की कीमत में बढ़ोतरी देखी जा रही है.

    12mm TMT सरिया बार की कीमत

    साल 2023 शुरू होने के साथ ही सरिया (Sariya) की कीमत तीन महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई है. 12mm TMT सरिया बार की कीमत पंजाब में 53,800, उत्तर प्रदेश में 57,000, गाजियाबाद में 54,100, छत्तीसगढ़ में 51,800, मुंबई में 55,200 और दिल्ली में 54,800 रुपये चल रहा है. सरिया की कीमत में रोजाना के हिसाब से बदलाव होते रहते हैं. ऐसे में आने वाले समय में उम्मीद जताई जा रही है कि इसकी कीमत में और भी बढ़ोतरी देखी जा सकती है. 

    2023 में और बढ़ेगी स्टील की कीमत 

    एस रिपोर्ट की माने तो इस साल स्टील कीमत में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. साल 2023 में स्टील (Steel) की कीमतें 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 56,900 रुपये प्रति टन के स्तर पर पहुंच गई है. वहीं, स्टील की कीमत में अभी और बढ़ोतरी देखी जा सकती है. अपने शहर में सरिया की कीमत जानने के लिए आप ayronmart.com वेबसाइट पर जा कर रोजाना की कीमत चेक कर सकते हैं.