J&K: पुंछ में पूर्व विधायक के घर पर मिला ग्रेनेड...10दिनों में दूसरा हमला, आर्मी के जवानों ने शुरू की तलाशी

    10 दिनों पहले उनके मकान की छत पर ग्रेनेड दागा गया था. इसके कारण छत और दीवारों को काफी नुकसान पहुंचा था. धमाके में स्ट्रीट लाइट को नुकसान होने के साथ छत पर भी निशान भी पड़ गया है.

    जम्मू-कश्मीर के पुछं जिले से हैरान करने देने वाला मामला सामने आया है, बता दें कि सुरनकोट तहसील के लसाना गांव में पूर्व विधायक मोहम्मद अकरम के घर के पास पशुशाला की दीवार पर ग्रेनेड मिला है. इस घटना की खबर से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया. वहीं, पुलिस और सेना ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

    10 दिन में दूसरी बार मिला ग्रेनेड

    बताया जा रहा है कि इससे करीब 10 दिनों पहले उनके मकान की छत पर ग्रेनेड दागा गया था. इसके कारण छत और दीवारों को काफी नुकसान पहुंचा था. धमाके में स्ट्रीट लाइट को नुकसान होने के साथ छत पर भी निशान भी पड़ गया है. बताते चलें कि मोहम्मद अकरम इस समय जम्मू में रह रहे हैं. पूर्व विधायक के घर पर 15 दिन के भीतर दो ग्रेनेड मिलने से अब आर्मी भी सतर्क हो गई है.

    सुरक्षाबल जांच में जुटे

    सुरक्षाबलों ने घटनास्थल का जायजा लेकर संदिग्धों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है, बता दें कि अभी तक कोई संदिग्ध नहीं पकड़ा गया है.