जडेजा ने आखिर दो गेंद में मचाया धमाल, चौके के साथ गुजरात को हराया... 5वीं बार सीएसके बनी चैम्पियन

    वींद्र जडेजा ने आखिरी गेंद पर चार रन बनाकर चेन्नई सुपर किंग्स को शानदार जीत हासिल कराई. इसी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पांचवीं बार विजेता बनने में कामयाब रही.

    CSK vs GT, IPL Final 2023: आईपीएल के 16वें सीजन के फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. बारिश की रुकावट के कारण चेन्नई सुपर किंग्स को डीएलएस नियम के अनुसार 15 ओवर में जीत के लिए 171 रन का लक्ष्य मिला. रवींद्र जडेजा ने आखिरी गेंद पर चार रन बनाकर चेन्नई सुपर किंग्स को शानदार जीत हासिल कराई. इसी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पांचवीं बार विजेता बनने में कामयाब रही.

    आखिरी दो गेंदों में जडेजा ने किया कमाल

    चेन्नई की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए थे. गुजरात से इस ओवर को फेंकने की जिम्मेदारी मोहित शर्मा को सौंपी गई थी. जिन्होंने पहली गेंद पर कोई रन नहीं दिया. इसके बाद ओवर की दूसरी गेंद पर सिर्फ 1 रन आया. अब चेन्नई को 4 गेंदों में 12 रन चाहिए थे. तीसरी और चौथी गेंद पर भी 1-1 रन आया. उसके बाद लास्ट के दो गेंदों पर चेन्नई को जीत के लिए दस रन चाहिए थे. रविंद्र जडेजा ने मोहित शर्मा के ओवर की 5वीं गेंद पर छक्का लगाकर रोमांच बरकरार रखने का काम किया. रविंद्र जडेजा ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर चेन्नई की टीम को 5वीं बार विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई.

    जीटी ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया

    फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस की पारी की बात करें तो रिद्धिमान साहा ने 54 और साईं सुदर्शन ने 96 रन की शानदार पारी खेली. इसी के दम पर गुजरात की टीम आईपीएल फाइनल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही. गुजरात की पारी 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन के स्कोर पर समाप्त हुई. चेन्नई के लिए इस मैच में मथिशा पथिराना ने 2 विकेट लिए जबकि दीपक चाहर और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिया.