Jammu-Kashmir : किश्तवाड़ में भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत, कई गंभीर

    जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में डांगदुरु पावर प्रोजेक्ट का एक क्रूजर वाहन एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया है.

    जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में डांगदुरु पावर प्रोजेक्ट का एक क्रूजर वाहन एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया है. इसमें सवार लोगों में 7 की मौत हो गई, जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

    केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह का हादसे पर आया बयान 

    इस हादसे पर कें केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह का बयान भी सामने आया है. जितेंद्र सिंह ने कहा कि 'अभी-अभी डीसी किश्तवाड़ डॉ देवांश यादव से डांगदुरु बांध स्थल पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे के बारे में बात की. घटना में 7 लोगों की मौत और 1 गंभीर रूप से घायल हुआ. घायल को आवश्यकता के अनुसार जिला अस्पताल किश्तवाड़ या जीएमसी डोडा में स्थानांतरित किया जा रहा है. जरूरत के मुताबिक हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी'

    मजदूरों को लेकर आ रही थी क्रूजर गाड़ी

    जानकारी के मुताबिक यह क्रूजर गाड़ी डांगडुरु प्रोजेक्ट पर कार करने वाले मजदूरों को लेकर आ रही थी. कहा जा रहा है कि डैम से थोड़ा पहले ही गाड़ी पलट गई और कुछ लोग गाड़ी के नीचे दब गए. आपको बता दें कि यहां एक हाइडल पावर प्रोजेक्ट को तैयार किया जा रहा है, जिसका बांध चिनाब नदी पर बना हुआ है.