बॉलीवुड किंग 'Shah Rukh khan' ऐसे एक्ट्रर हैं जिन्हें पूरी दुनिया के लोगों से बेशुमार प्यार मिलता है. फैंस के दिलों में उनकी दीवानगी कुछ इस तरह है कि लोग उनकी एक झलक पाने के लिए घंटों मन्नत के बाहर लाइन लगाए खड़े रहते हैं. एक्ट्रर 'Shah Rukh khan'का स्टाइल उनके फैंस के सिर चढ़कर बोलता है. तो वहीं हाल ही में उनकी फिल्म जवान रिलीज हुई है. जिसने पूरी दुनियाभर में धूम मचा दी है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है और वहीं, वर्ल्डवाइड जवान 850 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. इस फिल्म की रफ्तार रुकने का नाम ही नहीं ले रही है.

वेंटिलेटर पर होते हुए थिएटर पहुंचा शख्स
किंग 'Khan' के कई हार्डकोर फैंस के बारे में तो सुना होगा, लेकिन एक ऐसे फैन के बारे में आपने शायद ही सुना हो जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक दिव्यांग व्यक्ति वेंटिलेटर पर होते हुए थिएटर में मूवी देखने के लिए पहुंचा है. अपने फैन का ऐसा प्यार देख 'Shah Rukh khan' उनका शुक्रिया करने से खुद को रोक नहीं पाए. इसके बाद उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर अपने फैन के लिए प्यारा सा मैसेज लिखा कि 'धन्यवाद मेरे दोस्त', भगवान आपको दुनिया की सारी खुशियाँ दे. मैं आपसे प्यार पाकर बहुत आभारी महसूस कर रहा हूं. आशा है आपको फिल्म पसंद आयी होगी. साथ ही ढेर सारा प्यार.