Jharkhand Politics: विजय संकल्प रैली में अमित शाह ने भरी हुंकार...बोले- देश में सबसे ज्यादा भ्रष्ट झारखंड की सरकार

    गृह मंत्री अमित शाह ने कहा आज जब मैं संथाल भूमि पर खड़ा हूं, ये ऋषि मुनियों की भूमि है. संथाली वीरों के खून से संचित आजादी का इतिहास लिखने वाली भूमि है ये.

    देवघर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित अपनी पत्नी के साथ झारखंड के देवघर में दो दिनों के दौरे पर पहुंचे. वह रविवार को दिल्ली लौट आएंगे. वहां, पहुंचकर अमित शाह ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान गृह मंत्री ने देवघर की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि देवघर की ये भूमि और बाबा के चरणों में मेरा प्रणाम. उन्होंने कहा जय जोहार, यहां के कंकर-कंकर में भगवान शिव का वास है.

    देवघर ऋषि मुनियों की भूमि है: अमित शाह

    अमित शाह ने कहा आज जब मैं संथाल भूमि पर खड़ा हूं, ये ऋषि मुनियों की भूमि है. संथाली वीरों के खून से संचित आजादी का इतिहास लिखने वाली भूमि है और ये बाबा बोलेनाथ की भूमि है साथ ही शहीद गोविंद महतों को भी मैं प्रणाम करता हूं. इसके बाद शाह ने कहा कि विश्व में सबसे पहले तरल नैनो यूरिया बना कर इफको ने बहुत बड़ा कार्य किया है. देवघर की भूमि पर इस कारखाने बनने से पूरे संथाल का विकास तेजी से आगे बढ़ेगा.

    अमित शाह झारखंड सरकार पर बरसे

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस रैली में झारखंड के वीरों को याद करने अलावा, हेमंत सरकार पर भी जमकर बरसे. शाह ने आगे कहा कि भारत में सबसे ज्यादा भ्रष्ट सरकार कहीं है तो वो झारखंड सरकार है. कोई भी यहां मंत्री से मुख्यमंत्री बनता है तो वह भ्रष्टाचार करता है. यहां तो अब एक कदम आगे बढ़ाकर ट्रैक्टर और रेलवे के वैगन में करप्शन करना शुरू कर दिया है.

    पत्नी संग अमित शाह ने बैद्यनाथ में किए दर्शन

    अमित शाह और उनकी पत्नी कड़ी सुरक्षा के बीच बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की है. यहां वह करीब 35 मिनट तक रुके रहे. इस दौरान कृषि मंत्री ने एक फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. इसके बाद वह मैहर गार्डन से चले गए.