Joshimath Crisis: 'जोशीमठ को बचाने का हर संभव प्रयास करेंगे पीएम मोदी'..सीएम धामी से बात कर मांगी पूरी जानकारी

    Joshimath issue: जोशीमठ में घरों और सड़कों पर लगातार पड़ रही दरारों पर अब प्रधानमंत्री मोदी भी एक्टिव हो गए हैं, उन्होंने राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी से बात की है.

    Joshimath Crisis: 'जोशीमठ को बचाने का हर संभव प्रयास करेंगे पीएम मोदी'..सीएम धामी से बात कर मांगी पूरी जानकारी

    उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित जोशीमठ में बिगड़ते हालात पर अब खुद प्रधानमंत्री मोदी भी नजर बनाए हुए हैं. घरों और सड़कों में आ रही दरारों के बाद लोगों को अपने घरों को छोड़कर जाना पड़ रहा है. राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन प्रभावित लोगों से जाकर मुलाकात भी की थी. उन्होंने हालात से निपटने के लिए शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक भी की. अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद राज्य के सीएम से बात कर पूरे हालात की जानकारी ली है.

    'जोशीमठ को बचाने का हर संभव प्रयास करेंगे पीएम'

    राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी से बात करने के बाद जानकारी देते हुए कहा कि पीएम ने प्रभावित लोगों के पुर्नवास और समस्या के समाधान के लिए कार्य योजना की प्रगति की जानकारी ली. पीएम मोदी पूरे हालात पर खुद नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने जोशीमठ को बचाने के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.

    ये भी पढ़ें- PMO ने बुलाई हाई-लेवल मीटिंग तो वहीं राज्य सरकार ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित, जोशीमठ में सरकार का 'सक्रिय मोड'

    PMO की बैठक में होगा बड़ा फैसला 

    इस मुद्दे को लेकर PMO की बैठक भी होने वाली है जिसमें डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के अधिकारी समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे. इस बैठक में जोशीमठ संकट पर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी जनहित याचिका दाखिल की गई है.