JP Nadda का दावा- MP में 230-240 सीटें जीतेगी बीजेपी, CM Shivraj Singh के इस दांव से आया जीत का भरोसा

    मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। चुनावी पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में रविवार को भोपाल आए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बड़ा दावा किया है। जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी 220-230 सीटें जीतेगी

    मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। चुनावी पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में रविवार को भोपाल आए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बड़ा दावा किया है। जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी 220-230 सीटें जीतेगी. इसके साथ ही जेपी नड्डा ने यह भी दावा किया है कि इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 51 फीसदी से ज्यादा वोट मिलेंगे. 

    जेपी नड्डा को इन बातों पर है भरोसा 

    भाजपा चौथी बार सरकार में होने के कारण सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रही है। इसके बावजूद जेपी नड्डा को भरोसा है कि बीजेपी भारी बहुमत से चुनाव जीतेगी. ऐसे में दो बातों पर ध्यान देना जरूरी हो जाता है। इनमें एक यह कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभी वर्गों को साधने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. वह एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों को भाजपा के पाले में लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। जानकार बताते हैं कि पिछले चुनाव में बीजेपी की हार की मुख्य वजह आदिवासी वोट बैंक का बंटवारा था.

    आदिवासियों को जल, जंगल और जमीन पर मालिकाना हक

    बीजेपी ने पिछले तीन सालों में आदिवासियों का वोट बैंक हासिल करने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं. पेसा अधिनियम के माध्यम से जहां आदिवासियों को जल, जंगल और जमीन पर मालिकाना हक दिया गया है, वहीं आदिवासी प्रतीकों और महापुरुषों का सम्मान करते हुए उन्हें आश्वस्त किया गया है कि भाजपा उनकी हितैषी है.

    लाडली बहना योजना की शुरुआत

    एक रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश में महिला वोटरों की संख्या 2.60 करोड़ के पार पहुंच गई है. एक जनवरी को जारी संशोधित मतदाता सूची में पुरुषों के मुकाबले महिलाएं अधिक मतदाता बनी हैं. कम से कम पांच जिले और विधानसभा सीटें ऐसी हैं जहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है. बीजेपी ही नहीं कांग्रेस का भी मानना है कि आने वाले चुनावों में महिलाएं सबसे बड़ा वोट बैंक होंगी. इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली लक्ष्मी के बाद लाडली बहना योजना की शुरुआत की है. इसके तहत सभी महिलाओं को हर माह एक हजार रुपए देने का प्रावधान किया गया है। अगर महिला वोट बैंक बीजेपी के पक्ष में चला गया तो पार्टी की जीत की राह बेहद आसान हो सकती है और यही वजह है जिसके दम पर जेपी नड्डा 230 सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं.