Oscars 2023: ‘नाटू-नाटू’ गाने को ऑस्कर मिलने पर जूनियर NTR ने जताई खुशी...कहा- ये भारत की जीत है

    नाटू-नाटू को बेस्ट गाने के लिए ऑस्कर से सम्मान मिलने के बाद जूनियर एनटीआर ने कहा कि मुझे आज खुशी व्यक्त करने के लिए कोई शब्द नहीं मिल रहे हैं. आज सिर्फ मूवी या आरआरआर की जीत नहीं है, बल्कि पूरे देश के तौर पर भारत की जीत है.

    Oscar Award 2023: RRR मूवी का नाटू-नाटू गाने ने ऑस्कर पुरस्कार जीत लिया है, बता दें कि इस मूवी के गाने ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब अपने नाम किया है. बेस्ट गानों की लिस्ट में नाटू-नाटू के अलावा ‘टेल इट लाइक अ वुमन' से ‘अपलॉज', ‘ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर' से ‘लिफ्ट मी अप’, ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स' से ‘दिस इज ए लाइफ'  और ‘टॉप गन: मेवरिक' से ‘होल्ड माई हैंड'  नॉमिनेट हुए थे. लेकिन इन सब सॉन्ग में से नाटू नाटू बेस्ट गाने के लिए चुना गया.  

    जूनियर NTA ने देशवासियों को दी बधाई

    नाटू-नाटू को बेस्ट गाने के लिए ऑस्कर से सम्मान मिलने के बाद जूनियर एनटीआर ने कहा कि मुझे आज खुशी व्यक्त करने के लिए कोई शब्द नहीं मिल रहे हैं. आज सिर्फ मूवी या आरआरआर की जीत नहीं है, बल्कि पूरे देश के तौर पर भारत की जीत है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि ये शुरूआत है, भारतीय सिनेमा का भविष बहुत उज्जवल है. इन सब का शुक्रिअदा करने के बाद एक्टर ने कीरवानी और चंद्रबोस गुरु को बधाई दी.

    जूनियर NTA 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' को भी दी बधाई

    जूनियर एनटीआर ने कहा कि मैं आज इस फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजमौली का भी शुक्रियाअदा करना चाहता हूं, ये सच है कि एक मास्टर कहानीकार और दर्शकों के बिना संभव नहीं हो पाता, जिन्होंने हमें अपने प्यार से नहलाया है. साथ ही आज मैं 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' को उनकी जीत पर बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने भारत को पुरस्कार दिलाने के साथ देश का नाम विदेश में गौरवांवित किया.