भरी सभा में Jyotiraditya Scindia ने VD Sharma से छीना माइक!, मंच पर पसरा सन्नाटा

    वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कार्यक्रम के दौरान वीडी शर्मा को संबोधित करने के लिए मंच पर बुलाया गया था. सभा को संबोधित करने के लिए वीडी शर्मा मंच पर पहुंच जाते हैं

    शिवपुरी में पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. वायरल वीडियो में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को मंच पर सभा को संबोधित करने के लिए बुलाया गया, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया बीच में ही उन्हें रोक देते हैं और खुद बोलने लगते हैं. इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने सिंधिया और बीजेपी पर निशाना साधा है. 

    'लाड़ली बहना संवाद एवं पर्यटन प्रोत्साहन' का आयोजन किया गया

    दरअसल, वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कार्यक्रम के दौरान वीडी शर्मा को संबोधित करने के लिए मंच पर बुलाया गया था. सभा को संबोधित करने के लिए वीडी शर्मा मंच पर पहुंच जाते हैं, लेकिन बीच में ही ज्योतिरादित्य सिंधिया उठ कर पोडियम के पास पहुंच जाते हैं। सिंधिया वहां वीडी शर्मा से कुछ कहते हैं जिसके बाद वाडी शर्मा वापस आकर बैठ जाते हैं। हालांकि इस दौरान वीडी शर्मा हंसने लगते हैं। वीडी शर्मा के वापस जाते ही सिंधिया सभा को संबोधित करने लगते हैं. बता दें कि माधव नेशनल पार्क में बाघ को छोड़ने के बाद 'लाड़ली बहना संवाद और पर्यटन प्रोत्साहन' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

    कांग्रेस ने कहा- मंच पर आ गया है भाजपा का अहंकार 

    कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से भरे मंच पर सिंधिया ने माइक छीन लिया. शिवराज जी हाथ मलते रह गए। कल तक जो विभीषण कहलाते थे, अब नाभि पर तीर चलवा रहे हैं। जाती हुई सत्ता की आखिरी रेवड़ियां पाने का संघर्ष जारी है।

    बीजेपी ने दी सफाई

    बीजेपी का कहना है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रोटोकॉल को देखते हुए वीडी शर्मा को वापस भेज दिया था. सिंधिया ने वीडी शर्मा के सम्मान में ऐसा किया है। वहीं, कांग्रेस का कहना है कि यह सार्वजनिक मंच पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का अपमान था। बता दें कि इसी साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं। बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे पर हमलावर हैं।

    सिंधिया ने प्रदेश अध्यक्ष का किया सम्मान

    प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता और मीडिया सेल के प्रमुख लोकेंद्र पाराशर ने कहा- शिवपुरी समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष को सम्मानित करने का कदम उठाया. यह बीजेपी की व्यवस्था है, एक ऐसी पार्टी जिसमें संगठन अध्यक्ष को शीर्ष पर माना जाता है। हमारी पार्टी में अध्यक्ष का सबसे अधिक सम्मान होता है और इसलिए उनका भाषण सबसे अंत में आता है।