Kanjhawala Case: आरोपियों का पहला वीडियो आया सामने, हादसे के बाद भागने की फिराक में थे सभी

    सामने आया वीडियो हादसे वाली रात का ही है. ये फुटेज 1 जनवरी सुबह करीब 4 बजकर 33 मिनट का है. जिसमें आरोपी बलेनो से उतरते हुए नजर आ रहे हैं.

    रिपोर्ट-गणेश/आनंद: कंझावला कांड में एक के बाद एक नया खुलासा सामने आ रहा है. पहले मृतक लड़की अंजलि के दोस्त निधि का बयान फिर उसका सीसीटीवी फुटेज और अब पहली बार अंजलि को घसीटकर हत्या करने वाले आरोपियों का वीडियो सामने आया है. इस सीसीटीवी फुटेज में पांचों आरोपी पहली बार एक साथ नजर आ रहे हैं. 

    आरोपियों का पहला वीडियो आया सामने

    आपको बता दें कि, सामने आया वीडियो हादसे वाली रात का ही है. ये फुटेज 1 जनवरी सुबह करीब 4 बजकर 33 मिनट का है. जानकारी के मुताबिक, सभी आरोपी रोहिणी सेक्टर 1 पहुंचे जहां पहले से ही कार के मालिक समेत कुछ लोग मौजूद थे. आरोपियों ने वहां पहुंचकर गाड़ी आशुतोष को वापस दी. इस दौरान आरोपी बलेनो से उतरते हुए कैमरे में कैद हो जाते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कार से उतरने के बाद एक आरोपी कार के पीछे जाकर देखता है. उसके बाद आशुतोष गाड़ी लेकर वहां से निकल जाता है.  

    स्वाति मालीवाल ने सीबीआई की मांग की

    वहीं इस मामले में अब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि, अंजलि मर्डर केस को CBI को ट्रांसफ़र कर देना चाहिए. दिल्ली पुलिस द्वारा आयोग के सामने दिए गए जवाब से आयोग नाखुश है. स्वाति ने कहा कि, निधि का फ़ोन अब तक ज़ब्त नहीं किया गया, अभी तक सारे सीसीटीवी फ़ुटेज नहीं खंगाले गये, केस में धारा 302 नहीं लगाई गई, हादसे की रात पुलिस का रिस्पोंस बेहद ख़राब रहा, चश्मदीद गवाहों का 164 बयान दर्ज नहीं किया गया है. ऐसे में दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही हो और केस सीबीआई को सौंपा जाए.

    पूरे समय अंजलि के साथ थी निधि

    वहीं दूसरी तरफ आज यानी गुरुवार को कंझावला केस में आरोपियों की पेशी होनी है. जानकारी के मुताबिक, आरोपियों को रोहिणी कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया जाएगा. अंजलि केस मामले में सीडीआर ने पुष्टि की है कि निधि और अंजलि दोनों रोहिणी मेट्रो स्टेशन पर शाम करीब 6-7 बजे मिले थे. यह स्थापित किया गया है कि वे दुर्घटना के समय तक साथ थे. उनका स्थान एक ही है. सीडीआर ने यह भी पुष्टि की है कि, गिरफ्तार किए गए पांच पुरुषों में से किसी ने भी महिला से कभी संपर्क नहीं किया था.

    निधि के घर के बाहर महिलाओं का प्रदर्शन

    आपको बता दें कि, कंझावला मामले में कुछ महिलाएं निधि के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. उन्होंने निधि को बाहर निकालने की मांग की. दरवाजा तोड़ने की मांग भी की. उनका साफ तौर पर कहना है कि अगर दोनों साथ ही थे तो निधि जिंदा क्यों है? महिलाओं का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों के साथ ही निधि भी बराबर की जिम्मेदार है. महिलाओं ने कहा कि निधि राज छुपा के बैठी है और हमारी बेटी चली गई. घर के बाहर मौजूद महिलाएं खुद को अंजलि का रिश्तेदार बता रही हैं.