Kanjhawala case: आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आई अंजलि की दोस्त निधि, हुई गिरफ्तार

    मृतक लड़की अंजलि की दोस्त और चश्मदीद निधि को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है साथ ही 7वें आरोपी ने आत्मसर्मपण कर दिया है.

    Kanjhawala case: आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आई अंजलि की दोस्त निधि, हुई गिरफ्तार

    Kanjhawala case: कंझावला मामले में हर दिन नया खुलासा हो रहा है. इसी बीच इस केस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. मृतक लड़की अंजलि की दोस्त और चश्मदीद निधि को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है साथ ही 7वें आरोपी ने आत्मसर्मपण कर दिया है. दरअसल, आज यानी शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने निधि को पूछताछ के लिए बुलाया था जिसके बाद अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. 

    7वें आरोपी ने किया सरेंडर

    वहीं घटना में शामिल 7 आरोपियों में से 6 को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था और 7वें आरोपी ने आज यानी शुक्रवार को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. बता दें कि, सुल्तानपुरी से कंझावाला तक 12 किलोमीटर तक स्कूटर की टक्कर में 20 साल की अंजलि सिंह की मौत हो गई. उसकी दोस्त निधि दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गई थी. इस मामले को लेकर CCTV फुटेज देखने के बाद पुलिस ने निधि का पता लगाया. जिसके बाद निधि ने मंगलवार को पुलिस को अपना बयान भी दर्ज कराया था. जिसके बाद निधि के बयानों पर अंजलि की मां ने शक जताया था.

    सवालों के घेरे में आई निधि

    आपको बता दें कि, निधि ही है जो सब जानती है आखिर उस रात क्या हुआ था. निधि ही है जो घटना वाली रात के हर राज से पर्दा उठा सकती हैं. वहीं निधि भी अंजलि के साथ हादसे के बाद फरार होने और किसी को कुछ ना बताने के बाद सवालों के घेरे में आ गई है.