Kapil Sharma Show: टीम के साथ टूर पर निकलेंगे कपिल, इस देश के 6 शहरों में करेंगे परफॉर्म
कपिल शर्मा जुलाई में अपनी टीम के साथ अमेरिका के लिए रवाना होने वाले हैं. इस दौरान कपिल न्यूजर्सी के 6 शहरों में अपनी परफॉर्मेंस देने वाले हैं.

द कपिल शर्मा शो के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी हैं. पिछले साल वीजा की दिक्कत के चलते कपिल शर्मा और उनकी टीम अमेरिका में परफॉर्म नहीं कर पाई थी, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं होगा. कॉमेडियन देश से बाहर परफॉर्म करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. अच्छी बात यह है कि इस बार सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. उनके विदेश दौरे में कोई दिक्कत नहीं आएंगी. वह जुलाई में अपनी टीम के साथ अमेरिका के लिए रवाना होने वाले हैं. बता दें कि इस टूर के दौरान कपिल शर्मा न्यूजर्सी के 6 शहरों में अपनी परफॉर्मेंस करने वाल हैं.

न्यूजर्सी में परफॉर्म करेंगे कपिल शर्मा

कपिल शर्मा अपने परफॉर्मेंस के लिए बहुत उत्साहित हैं. वह 15 जुलाई को न्यूजर्सी में परफॉर्म करेंगे. शो के लोकल प्रमोटर सैम सिंह ने कहा कि 'अच्छी चीजें हमेशा कुछ अच्छे कारणों के बाद होती हैं.' हमें पिछले साल वीजा की मंजूरी मिल गई थी, लेकिन नियुक्तियों में देरी के कारण हमें अमेरिकी दूतावास से वीजा की तारीखें नहीं मिल सकीं. इस साल जब हमारे वीजा की सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं, तो हम दर्शकों को यह शो देने के लिए तैयार हैं’.

ऑफ एयर हो जाएगा शो

जानकारी के मुताबिक इस टूर के चलते कपिल शर्मा शो एक बार फिर ब्रेक ले सकता है. उनकी पूरी टीम इस टूर पर जाएगी. ऐसे में हर बार की तहर इस बार भी कपिल शर्मा शो ब्रेक लेगा और ऑफ एयर हो जाएगा, हालांकि कुछ समय बाद नई फ्रेशनेस और नए सीजन के साथ द कपिल शर्मा शो की वापसी होगी.

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved