Karnataka Cabinet Expansion: जी परमेश्वर बने गृहमंत्री, सिद्धा के पास वित्त, जानिए शिवकुमार और बाकियों को क्या मिला..

    सिद्धारमैया कैबिनेट में जी परमेश्वर को गृह विभाग सौंपा गया है. जी परमेश्वर सीएम के रेस में तीसरे स्थान पर थे. सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बाद उनका ही नाम मुख्यमंत्री बनने की रेस में था.

    कर्नाटक में 20 मई को शपथ ग्रहण समारोह के बाद आज यानी 27 मई को कैबिनेट का बंटवारा हो गया है. एक जानकारी के मुताबिक कर्नाटक में 34 स्वीकृत मंत्रियों के पद पर कौन-कौन होंगे इसकी घोषणा के साथ विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है. दिल्ली में पिछले कई दिनों से सोनिया गांधी और राहुल गांधी से लेकर कर्नाटक में सुरजेवाला और वेणुगोपाल तक लंबी मंथन के बाद कर्नाटक में मंत्रिमंडल का विस्तार संभव हो पाया है. कर्नाटक में मंत्रियों की लिस्ट इस तरह बनाई गई है कि हर खेमा खुश रहे. जानकारी के मुताबिक, 6 को सिद्धारमैया के खेमे से मंत्री बनाया गया. वहीं डीके शिवकुमार के खेमे से 7 मंत्री बने और 11 मंत्रियों के नाम कांग्रेस आलाकमान ने तय किए हैं.

    जी परमेश्वर बने गृहमंत्री 

    बता दें कि सिद्धारमैया कैबिनेट में जी परमेश्वर को गृह विभाग सौंपा गया है. जी परमेश्वर सीएम के रेस में तीसरे स्थान पर थे. सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बाद उनका ही नाम मुख्यमंत्री बनने की रेस में था. हालांकि आज उन्हें गृहमंत्रालय का भार दिया गया है. वहीं सिद्धारमैया ने अपने पास वित्त विभाग रखा है. जबकि डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को सिंचाई और बेंगलुरु सिटी में विकास का विभाग दिया गया है. 

    इन मंत्रियों ने ली शपथ 

    मंत्रिमंडल विस्तार पर रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा- कैबिनेट में विभिन्न जातियों और धर्मों का प्रतिनिधित्व किया गया है। कांग्रेस मंत्रालय में 6 एससी मंत्री, 3 एसटी मंत्री, 6 बीसी मंत्री, 3 मुस्लिम अल्पसंख्यक (अध्यक्ष सहित), 1 ईसाई, 1 जैन अल्पसंख्यक, 7 लिंगायत, 2 रेड्डी, 5 वोक्कालिगा, 1 ब्राह्मण हैं. मंत्रिमंडल शिक्षित, प्रतिभाशाली, अनुभवी और परिपक्व का एक आदर्श मिश्रण हैं. 34 की पूरी टीम कन्नडिगों की सेवा के लिए समर्पित है.

    मंत्रियों और उनके विभाग