Kedarnath Yatra 2023: भारी बर्फबारी के बाद क्या नहीं खुलेंगे केदारनाथ के कपाट? रोका गया रजिस्ट्रेशन

    चार धाम यात्रा की शुरूआत अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2023) के दिन से हुई है. इस दिन यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए थे. वहीं, अब 25 अप्रैल को केदरानाथ (Kedarnath Dham) के कपाट खुलेंगे.

    Kedarnath Yatra 2023: भारी बर्फबारी के बाद क्या नहीं खुलेंगे केदारनाथ के कपाट?  रोका गया रजिस्ट्रेशन

    Kedarnath Yatra 2023: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. इस बीच बारिश और बर्फबारी ने लोगों की चिंता बड़ा दी है. हालांकि दारनाथ धाम के कपाट (Kedarnath Dham Opening Date) 25 अप्रैल को ही खोले जाएंगे. लेकिन इस बीच तीर्थ यात्रियों के पंजीकरण हरिद्वार और ऋषिकेश में 30 अप्रैल तक के लिए रोक लगा दी गई है. इस बात की जानकारी गढ़वाल मंडल के अतिरिक्त प्रशासनिक नरेंद्र सिंह कविरियाल ने दी है. 

    कब से हो रही बर्फबारी?

    बता दें कि, बीते शुक्रवार दोपहर से केदारनाथ में बर्फबारी (Snowfall in Kedranath) शुरू हो गई थी. जो लगभग दो घंटे तक होती रही. कपाट खोलने से पहले ऐसे बर्फबारी होने की वजह से कई रूट बंद पड़ गए है. इसके बाद मौसम और भी ज्यादा खराब हो गया. ऐसे में हेलीपैड से बर्फ को हटाया गया है और रास्ते को आवाजाही लायक खोला गया है. लेकिन, बाबा केदरानाथ में पैदल मार्ग पर चलना काफी मुश्किल हो गया है. 

    इस दिन से शुरू हुई यात्रा

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, चार धाम यात्रा की शुरूआत 22 अप्रैल 2023 अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2023) के दिन से हुई है. इस दिन यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए थे. वहीं, अब कल यानी 25 अप्रैल को केदरानाथ (Kedarnath Dham) के कपाट खुलेंगे और 27 को बद्रीनाथ धाम (Badrinath Temple) के कपाच खोल दिए जएंगे. 

    लाखों लोगों ने कराया पंजीकरण 

    भारी बर्फबारी के बाद केदरानाथ का पंजीकरण फिलहाल 30 अप्रैल तक के लिए रोक दिया गया है. वहीं, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से बताया गया है कि, चार धाम यात्रा (Char Dhaam Yatra) के लिए देश और विदेश से 16 लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण करवाया है. ऐसे में वहां ठंड भी ज्यादा बढ़ गई है. वहीं, प्रशासन यात्रा के पुख्ता इंतजाम कर रही हैं.