केंद्र के अध्यादेश पर CM केसीआर से Kejriwal की मुलाकात, जानें क्या-क्या हुई बात

    दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शनिवार को हैदराबाद पहुंचकर तेलंगाना सीएम के. चंद्रशेखर राव से मिले. इस दौरान दोनों नेताओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.

    दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग मामले में केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली सरकार मुहिम छेड़ रखी है. मुख्यमंत्री केजरीवाल देशभर के विपक्षी नेताओं को अपने पाले में करने की कोशिश में है. सीएम केजरीवाल की मांग है कि विपक्षी दल संसद सत्र के दौरान बीजेपी द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ वोट करें और आम आदमी पार्टी का समर्थन दें. इसी क्रम आज अरविंद केजरीवाल ने पंजाब सीएम भगवंत मान सहित आप के वरिष्ठ नेताओं संग तेलंगना सीएम केसीआर से मिलने पहुंचे. 

    दोनों नेताओं ने साझा प्रेस को संबोधित किया

    दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शनिवार को हैदराबाद पहुंचकर तेलंगाना सीएम के. चंद्रशेखर राव से मिले. इस दौरान दोनों नेताओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. केसीआर ने केजरीवाल का समर्थन देते हुए कहा कि केंद्र सरकार को ये अध्यादेश वापस लेना चाहिए. 

    केसीआर ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भी जिक्र किया

    प्रेस को संबोधित करते हुए केसीआर ने कहा कि हम मांग करते हैं कि पीएम मोदी को ये अध्यादेश वापस लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा चुनी गई सरकार को केंद्र सरकार काम करने नहीं दे रही है. साथ ही केसीआर ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया था कि अधिकारियों को दिल्ली सरकार के अंतर्गत काम करना चाहिए, लेकिन केंद्र ने अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलटा. सुप्रीम कोर्ट के फैसले का कोई सम्मान नहीं है, तो यह बिल्कुल वैसा ही है, जैसा कि आपातकाल का समय था.