Kerala: पीएम मोदी ने अलग अंदाज में दिखाया जलवा...पैदल ही किया रोड शो, वीडियो देख लोग हुए हैरान!

    केरल की पारंपरिक संस्कृति के अनुसार पीएम मोदी ने कसावु मुंडु पोशाक पहनकर कुछ दूर तक पैदल रोड शो किया. इस दौरान प्रधानमंत्री को देखने के लिए लोगों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी.

    प्रधानमंत्री मोदी केरल दौरे पर पहुंचे है, पीएम ने कोच्चि में अलग ही अंदाज में रोड शो किया. इस रोड शो में खास बात यह रही कि पीएम मोदी ने कार से बाहर निकलकर पैदल ही रोड शो किया और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. बता दें कि पीएम का पैदल रोड शो ऐसे समय में हुआ है. जब उनको एक पत्र के माध्यम से आत्मघाती बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. पत्र के मिलने के बाद से ही केरला पुलिस और तमाम केंद्रिय एजेंसी अलर्ट मोड में कर दी गई.

    कसावु मुंडु पोशाक में दिखे पीएम मोदी

    केरल की पारंपरिक संस्कृति के अनुसार पीएम मोदी ने कसावु मुंडु पोशाक पहनकर कुछ दूर तक पैदल रोड शो किया. रोड के दौरान लोगों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी. साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. हजारों की संख्या में पुलिस बल तैनात थे. प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए करीब 2 किलोमीटर तक हजारों की संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे.

    प्रधानमंत्री को मिली जान से मारने की धमकी

    मालूम हो कि बीजेपी की राज्य इकाई के अध्यक्ष के. सुरेंद्रन के कार्यालय को कथित तौर पर कोच्चि के एक निवासी को मलयालम में एक पत्र मिला. उस पत्र को सुरेंद्रन ने पिछले सप्ताह ही पुलिस को सौंप दिया था. खूफिया एजेंसी के मुताबिक केरल की बीजेपी राज्य समिति के अध्यक्ष को मलयालम में लिखा एक पत्र मिला. जिसमें प्रधानमंत्री को बम से आत्मघाती हमला करके उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई.