KKK 13 Winner: कौन हैं Dino James? देश का विवादित नक्शा शेयर करने वाले सिंगर शुभ का किया था सपोर्ट

    KKK13 Winner Dino James: डिनो ने भारत देश का विवादित नक्शा शेयर करने वाले सिंगर शुभ का सपोर्ट किया था. डिनो जेम्स हैं कौन और इन्हें कैसे पॉपुलैरिटी मिली?

    KKK 13 Winner: कौन हैं Dino James? देश का विवादित नक्शा शेयर करने वाले सिंगर शुभ का किया था सपोर्ट

    Khatron Ke Khiladi 13 Winner Dino James: 'खतरों के खिलाड़ी 13' को इस सीजन का एक नया विनर मिल गया. फिनाले में अरिजीत तनेजा और ऐश्वर्या शर्मा को हराकर डिनो जेम्स ने ट्रॉफी अपने नाम की है. डिनो जेम्स ने शो में अपनी जर्नी पर आधारित एक रैप सॉन्ग (Dino James Rap) भी गाकर सुनाया. इस दौरान शो के सभी कंटेस्टेंट्स मौजूद रहे. उन्हें शो जीतने पर 20 लाख रुपये, ट्रॉफी और गाड़ी मारुती स्विफ्ट दी गई. लेकिन सबसे पहले ये जान लेते हैं कि डिनो जेम्स हैं कौन और इन्हें कैसे पॉपुलैरिटी मिली?

    डिनो जेम्स हैं कौन?

    डिनो जेम्स एक सिंगर और रैपर हैं. डिनो ने 'बॉयफ्रेंड', धीरे-धीरे, होये इश्क ना, हैंकॉक, वोह, जैसे कई हिट सॉन्ग और रैप गाए हैं. सोशल मीडिया और सेलेब्स के बीच वह काफी पॉपुलर रहे हैं. उनके गानों को लोग काफी पसंद करते हैं और हिट भी रहे हैं. इसी वजह से उन्हें  पॉपुलैरिटी मिली और फिर 'खतरों के खिलाड़ी 13' में हिस्सा लेकर उन्होंने विनर का खिताब अपने नाम किया है.

    शुभ का किया था सपोर्ट

    हाल ही में डिनो ने भारत देश का विवादित नक्शा सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले कनाडा मूल के पंजाबी सिंगर शुभ का सपोर्ट किया था, डिनो जेम्स ने लिखा था, 'शुभ एक महान आर्टिस्ट है, दुर्भाग्य की बात है कि भारत में होने वाला उनका शो रद्द हो गया है. लेकिन कोई बात नहीं है, अगर दोबार फिर कभी आपका शो होगा तो यकीनन में लाइन में सबसे आगे खड़ा रहूंगा'. जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल किया गया. फिर चंद मिनटों में ही डिनो ने अपने पोस्ट को  डिलीट कर दिया था और फिर वीडियो शेयर कर माफी मांगी.

    डिनो जेम्स ने मांगी माफी

    शुभ के फेवर में डिनो जेम्स को पोस्ट करना भारी पड़ गया. एक्टर ने बाद में वीडियो शेयर कर माफी मांगी. वीडियो में डिनो जेम्स ने कहा- 'सुबह जो मैंने पोस्ट किया, उसका मकसद सिर्फ आर्टिस्ट टू आर्टिस्ट था, इसके आगे पीछे क्या हुआ है और बीतों 2 दिनों क्या चला है, उसके बारे में मुझे कोई भनक नहीं थी. मैं इस मामले के लिए हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं.मैं भारत विरोधी नहीं हूं और न ही मैं देश के विरोध में किसी को सपोर्ट करता हूं'