KIA जल्द ही लॉन्च करने जा रही है अपना पहला पिक-अप ट्रक, जानें खूबी

    किया कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में पहला पिकअप ट्रक लॉन्च करने वाली है. साल 2025 की शुरुआत में भारत में लॉन्च होने की संभावना है. यह ट्रक लोगों को अपनी ओर काफी आकर्षित कर रहा है.

    KIA जल्द ही लॉन्च करने जा रही है अपना पहला पिक-अप ट्रक, जानें खूबी

    Kia मोटर्स अपने ग्राहक को शानदार एक्सपीरिएंस देने में जुटी हुई है. अब तक कंपनी ने मार्केट में कई कार को लॉन्च किया है. लॉन्च हुई कार लोगों को खुब पसंद भी आ रही है. हालांकि अब कंपनी ने अपने कदमों को और भी आगे की ओर बढ़ाना शुरु कर दिया है.

    जल्द लॉन्च होगा पिक-अप ट्रक

    कंपनी पिक-अप ट्रक सेगमेंट में काम कर रही है. इस सेगमेंट में काम करते हुए कंपनी जल्द ही अपने नए पिक-अप ट्रक को लॉन्च कर सकती है. इस ट्रक को आप सभी Tasman पुकार सकते हैं. कंपनी ने Tasman नाम दिया है. ट्रक के डिजाइन की अगर बात की जाए तो इस ट्रक का डिजाइन ऑस्ट्रेलिया के अलग-अलग लैंडस्केप से इंस्पायर होकर तैयार किया है.

    इस कंपनी के साथ मिलकर बनाया ट्रक

    कंपनी ने इस ट्रक को रिचर्ज बॉय्ड डनलप की साझेदारी में मिलकर बनाया है. दरअसल इस कंपनी के साथ किया ने कोलेबोरेशन किया है. इसका लुक लोगों को अपनी ओर काफी हद तक अट्रैक्ट कर रहा है. कंपनी ने इसमें कर्वी एलीमेंट्स को जोड़ा गया है. आइए डिटेल में जनते हैं डिजाइन के बारे में.

    कैसा है ट्रक का डिजाइन

    कंपनी ने कार की फ्रंट में ग्रिल में पांच वर्टिकल स्लेट्स दिया है. DRLs के साथ में वर्टिकली-स्टैक्ड हेडलैम्प्स भी ग्राहक को इस ट्रक में मिलने वाले हैं. चारों टायर पर ग्राहक को डिस्क ब्रेक मिलने वाली है. इसी के साथ अलॉय व्हील्स से भी लैस होने वाला है, यह पिकअप ट्रक. भारत में हो चुका लॉन्च? अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं कि क्या यह भारत में लॉन्च हो चुका है. बता दें कि इस ट्रक को कंपनी पहले ग्लोबल मार्केट में पेस करने वाली है.

    यह हो सकती है संभावित खूबियां

    कंपनी ने फिलहाल आधिकारिक तौर पर खूबियों का खुलासा नहीं किया है. लेकिन इसे लेकर कहा जा रहा है कि इस ट्रक में डीजल इंजन पेश किया जाने वाला है. यह डीजल इंजन 2.2 लीटर का होने वाला है. अब ऐसे में सवाल यह सामने आता है कि आखिर इसे कब तक मार्केट में लॉन्च किया जाएगा तो बता दें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार Tasman को साल 2025 में लॉन्च किया जा सकता है.

    यह भी पढ़े:  सिर्फ Swift ही नहीं Dzire का भी नया वेरिएंट मार्केट में होने वाला लॉन्च, इन खूबियों से हीगी लैस