जन्म के 2 साल बाद माँ-बाप की शादी, रैना से ब्रेकअप, शराब की लत.... जाने कमल हसन की बेटी की 'ट्रेजिक' कहानी

    साउथ की इस 'सुंदरी' का आज 37वां जन्मदिन हैं. 28 जनवरी 1986 को सुपरस्टार्स कमल हासन और सारिका के परिवार में जन्मीं श्रुति हासन ने हिंदी और तेलुगु सिनेमा में काफी नाम कमाया है.

    Shruti Hassan Birthday: साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज आर्टिस्ट कमल हसन की बेटी श्रुति हसन को आज न सिर्फ साउथ में बल्कि पूरी दुनिया में लोग जानते हैं. बड़े फैमिली बैकग्राउंड के साथ साथ अपनी जबरदस्त मेहनत के कारण ही श्रुति आज सफलता के इस मुकाम तक पहुंची हैं. 

    साउथ की इस 'सुंदरी' का आज 37वां जन्मदिन हैं. 28 जनवरी 1986 को सुपरस्टार्स कमल हासन और सारिका के परिवार में जन्मीं श्रुति हासन ने हिंदी और तेलुगु सिनेमा में काफी नाम कमाया है. श्रुति को काफी छोटी उम्र से ही कला और संगीत में काफी रुचि थी. वहीं, आइए जानते हैं श्रुति हसन के जीवन के कुछ ऐसे ही मजेदार और अनसुने किस्से।

    श्रुति ने अपने पिता कमल हसन की सुपरहिट ब्लॉकबस्टर फिल्म 'चाची 420' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. साथ ही श्रुति बड़े पर्दे पर एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में फिल्म 'हे राम' में सरदार पटेल की बेटी के रूप में भी दिखाई दी थी.

    श्रुति ने अमेरिका जाकर संगीत की पढ़ाई भी की है. अमेरिका जाने से पहले उन्होंने सेंट एंड्रयूज कॉलेज में पढ़ाई की. श्रुति ने कैलिफोर्निया में एक म्यूजिक इंस्टीट्यूट से पढ़ाई की है.

    अपनी प्रोफेश्नल लाइफ में भी श्रुति काफी सुर्ख़ियों में रही. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ उनकी दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना के साथ भी कुछ करीबियां थी. कहा जाता है कि और श्रुति हासन के बारे में कहा जाता है कि दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मुंबई में हुई थी. उसके बाद अक्सर दोनों साउथ मुंबई में मिलते थे और कई बार उन्हें एक पॉश रेस्टोरेंट में भी स्पॉट किया गया था.

    साथ ही उसके बाद श्रुति हासन का नाम विदेशी ब्वॉयफ्रेंड माइकल कोर्सल के साथ जुड़ा था। साल 2016 में दोनों रिलेशनशिप में आए थे, लेकिन 2019 में अलग हो गए।