आम नहीं है 'जेठालाल' की 'शर्ट', मेकिंग में लगती है इतनी मेहनत जिसे सुन उड़ जाएंगे होश

    जेठालाल की शर्ट्स को डिजाइन करने वाले डिजायनर का नाम जीतू भाई लखानी हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्‍होंने कहा था कि शो की शुरुआत से ही वह जेठालाल की शर्ट बना रहे हैं।

    Who Make Jethalal Shirts:  15  साल पहले जब 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शुरू हुआ था, तब उसकी 90 प्रतिशत स्टारकास्ट को कोई जानता ही नहीं था। वो समय जब टीवी शो का मतलब ही 'सास-बहु' वाले शो था, तब बिलकुल अलग कॉन्सेप्ट के साथ TMKOC टेलीवीजन पर आया और इतिहास बन गया।

    देखते ही देखते 50..100..500..1000... एपिसोड्स का ये सफर अब 3500 एपिसोड्स से भी ऊपर निकल चुका है। लेकिन इन 15 वर्षों के इस सफर में कई ऐसे यात्री भी थे जो चलती हुई इस 'तारक मेहता' की गाड़ी छोड़ बीच रास्ते में ही उतर गए।

    लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा भी है जो नहीं बदला  और वो हैं जेठालाल का स्टाइल. जेठालाल का स्टाइल स्टेमनेट शुरुआत से ही वाइस ही रहा हैं हुए साथ ही उनकी 'शर्ट्स' भी काफी अतरंगी होती हैं, लेकिन क्या आपको पता है उनकी शर्ट्स के बारे में कुछ राज़, आइए जानते हैं. 

    जेठालाल की शर्ट्स को डिजाइन करने वाले डिजायनर का नाम जीतू भाई लखानी हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्‍होंने कहा था कि शो की शुरुआत से ही वह जेठालाल की शर्ट बना रहे हैं।

    जीतू भाई जेठालाल की शर्ट्स बनाने के साथ साथ आम लोगों के लिए भी कपड़े बनाते हैं और इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि लोग अब उनसे जेठालाल जैसी शर्ट बनाने की  रिक्वेस्ट  करते रहते हैं.

    जीतू भाई ने बताया कि जब भी शो में कुछ नया सेगमेंट होता है तो स्पेशल अरेंजमेंट्स करने होते हैं। जेठालाल की शर्ट को बनाने में 2 घंटे और डिजाइन होने में 3 घंटे लगते हैं।

    जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को भी जीतू भाई के स्टाइल की शर्ट हमेशा पसंद आती है. 

    जीतू भाई खुद भी गुजरात के हैं और इसीलिए गुजराती स्टाइल में शर्ट डिजाइन करते हैं.