Land For Job Scam: पूछताछ के लिए CBI दफ्तर पहुंचे तेजस्वी यादव, कहा- 'हम लड़ेंगे और जीतेंगे'

    बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) दिल्ली में सीबीआई के सामने पेश हुए हैं. बहन मीसा भारती से भी पूछताछ की जा रही है.

    Land For Job Scam Case: जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू प्रसाद यादव और उनका पूरा परिवार सीबीआई (CBI) की जांच में है. इस बीच आज बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) दिल्ली में सीबीआई के सामने पेश हुए हैं. सीबीआई ने इससे पहले उन्हें तीन बार समन किया था, लेकिन पत्नी के खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर वो पूछताछ के लिए नहीं गए थे.  

    मीसा भारती से हो रही पूछताछ 

    वहीं, ईडी लालू यादव की बड़ी बेटी और आरजेडी की राज्यसभा सांसद मीसा भारती (Misha Bharti) से भी इसी मामले में पूछताछ कर रही हैं. इससे पहले लालू प्रसाद यादव उनकी पत्नी राबड़ी देवी से सीबीआई पूछताछ कर चुकी है. वहीं लालू के परिवार साथ ही करीबियों के यहां ईडी ने रेड भी की थी. 

    'हम लड़ेंगे और जीतेंगे.'

    वहीं, सीबीआई दफ्तर पहुंचकर तेजस्वी ने कहा कि कहा कि, ' एजेंसियां जांच कर रही हैं, हमने उसमें शुरू से ही सहयोग किया है. जो देश में माहौल है वो आप देख ही रहे हैं. झुकना बहुत आसान है और लड़ना बहुत मुश्किल है. हम लड़ेंगे और जीतेंगे.'