लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे अब UP में भी सक्रिए, NIA की लखनऊ, अयोध्या सहित पांच शहरों में रेड

    पंजाबी सिंगर शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद चर्चा में आए लॉरेंस गैंग के पिछले एक साल में 150 से ज्यादा शूटर गिरफ्तार किए जा चुके हैं. वहीं, ऐसा पहली बार की लॉरेंस का यूपी के शूटरों से कनेक्शन होने की बात सामने आई है.

    बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की हत्या की साजिश रचने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने पांच जगह पर छापेमारी की. उत्तर प्रदेश के लखनऊं, अयोध्या सहित आसपास के पांच शहर के कई इलाकों में यह रेड्स की गई. एनआईए के पास सूचना थी कि उक्त जगह पर लॉरेंस गैंग के कई शॉर्प शूटर होने की आशंका है. सुत्रों के अनुसार लॉरेंस पिछले दिनों एनआईए के रिमांड पर था, इस दौरान हुई पूछताछ के बाद एनआईए सक्रिए थी. 

    मूसेवाला की हत्या के बाद अरेस्ट किए गए 150 से अधिक शूटर

    लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान के मूवमेंट्स पर नजर रखवा रहा था. इसे लेकर दिल्ली स्पेशल सेल ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. इस दौरान लॉरेंस ने ही पंजाबी सिंगर शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवा दी थी. जिसके बाद पंजाब पुलिस, दिल्ली स्पेशल सेल, दिल्ली क्राइम ब्रांच, मुंबई पुलिस व राजस्थान पुलिस ने लॉरेंस के करीब 150 से अधिक शूटरों को गिरफ्तार किया. 

    पूछताछ में सामने आया यूपी कनेक्शन

    मिली जानकारी के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई गैंग का उत्तर प्रदेश में हथियारों का सप्लाई का कनेक्शऩ सामने आया था. जिसके बाद एनआईए ने रेड शुरु की. वहीं, ड्रग्स एंगल से जांच जारी है. लॉरेंस पूर्वांचल के कुछ नामी शूटर्स के टच में था. जांच में पता चला कि उक्त शूटर भी लॉरेंस के लिए काम कर रहे थे. हालांकि एनआईए द्वारा अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं दिखाई गई है. 

    लॉरेंस यूपी के शूटरों से मंगवाता था हथियार व नशा 

    लॉरेंस अपना कनेक्शन यूपी में इसलिए बढ़ा रहा है, क्योंकि वहां से हथियारों की स्मगलिंग करना आसान है. यूपी में भारत के कई बड़े कारोबारी व नेता रहते हैं. उसने उगाही के लिए यूपी में कनेक्शन बढ़ाना शुरु किया गया. वहीं, एनआईए को कुछ तथ्य मिले हैं, जिसमें लॉरेंस का ड्रग्स कनेक्शन भी सामने आया है, जिसकी जांच जारी है.