IBM Layoffs: मेटा, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट के बाद अब IBM और फर्म टियर की बारी, निकालेंगी हजारों कर्मचारी

    Layoffs News: IBM ने अपने 3900 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया है. इसके अलावा जर्मनी की माइक्रो-मोबिलिटी फर्म टियर मोबिलिटी 7 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करेगी.

    IBM Layoffs News: दुनियाभर की टेक कंपनियों में छंटनी का दौरा जारी है. अब IBM ने भी 3900 कर्मचारियों को बाहर करने का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा जर्मनी की माइक्रो-मोबिलिटी फर्म टियर मोबिलिटी 7 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है. 

    IT कंपनियों में छंटनी का दौर जारी 

    IBM, फर्म टियर से पहले मेटा, अल्फाबेट, माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन भी अपने कर्मचारियों को बाहर कर चुकी है. IBM की ओर से मुख्य वित्तीय अधिकारी जेम्स कवानुघ ने छंटनी की जानकारी देते हुए कहा कि जनवरी-मार्च की अवधि में कंपनी को 300 मिलियन डॉलर का शुल्क लगेगा. 

    'साफ्टवेयर पोर्टफोलियो मजबूत करना लक्ष्य'

    IBM की ओर से जानकारी दी गई कि साफ्टवेयर पोर्टफोलियो मजबूत करने के लिए हाइब्रिड क्लाउड और AI में हमने निवेश किया है. 

    फर्म टियर भी करेगी छंटनी 

    खराब फंडिंग और कमजोर आर्थिक स्थितियों के चलते कंपनी ने कर्मचारियों को निकालने का फैसला किया है. गुरुवार को कंपनी ने 7 प्रतिशत कर्मचारियों को बाहर करने की घोषणा की.

    ये भी पढ़ें-Google Layoffs: फेसबुक, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, स्विगी के बाद अब गूगल की बारी, बाहर होंगे हजारों कर्मचारी