मुंबई की कंपनी ने पेश की दुनिया की पहली सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर, सड़क में गिरने से बचाएगी, जानिए कीमत और फीचर

    Liger E-Scooter: Liger Mobility ने ऑटो बैलेंसिंग तकनीक पर आधारित इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑटो एक्पो 2023 में लोगों के सामने पेश किया. ये स्कूटर खुद को आसानी से बैलेंस कर लेता है.

    Auto Expo 2023: यूपी के ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्पो में कई कंपनियों की ओर से अलग-अलग तरह की और नई तकनीक वाले वाहनों को प्रदर्शित किया जा रहा है.  मारुती सुजुकी, अशोक लीलैंड, टाटा मोटर्स. हुंडई जैसी कई बड़ी कंपनियों के साथ कई स्टार्टप्स ने भी इसमें हिस्सा लिया है. इन सभी में मुंबई की कंपनी Liger Mobility की सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर लोगों को ध्यान आकर्षित करने का काम कर रही है. ऑटो बैलेंसिंग तकनीक पर आधारित इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर कंपनी दावा कर रही है कि ये खुद का बैलेंस संभाल लेती है और छोटे मोटे झटकों से भी बचाती है जो कि सड़क हादसे कम करने में मदद करेगी. इस तरह की स्कूटर दुनिया की पहली बार लॉन्च की गई जो कि पूरी तरह से मेड-इन-इंडिया है. 

    कंपनी ने पेश किए दो वेरिएंट 

    Liger Mobility ने ऑटो एक्सो में अपने दो वेरिएंट Liger X और Liger X पेश किए हैं.  Liger X जहां सिंगल चार्ज में 60 किलोमीटर तक दूरी तय कर सकेगी वहीं Liger X सिंगल चार्ज में तकरीबन 100 किलोमीटर तक जा पाएगी. ये चार्जिंग के लिए करीब 3-4 घंटे का समय लेगी. इसमें 4G और जीपीएस कनेक्टिवी की भी सुविधा मिलेगी. 

    90 हजार तक होगी कीमत 

    Liger X  की कीमत करीब 90 हजार के आसपास होगी वहीं Liger X की कीमत की अभी जानकारी सामने नहीं आई है. ये स्कूटर दिवाली तक लान्च हो सकती है जिसकी ऑनलाइन बुकिंग जुलाई में शुरू करने की कंपनी की योजना है. इसमें पांच तरह के कलर ग्राहकों को मिलेंगे. 

    AI तकनीक करती है

    इस स्कूटर को बनाने वाली स्टार्टप Liger Mobility के संस्थापक दो IIT ग्रेजुएट्स आशुतोष और विकास हैं, इसकी तकनीक को लेकर उनकी ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इसमें ऑटो बैलेंसिंग तकनीक का इस्तेमाल हुआ है जो कि ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित है. ये सेंसर्स की मदद से खुद का बैलेंस बनाए रखती है. कंपनी की ओर से इस स्कूटर को लॉन्च करने के पीछे सड़क हादसे रोकना उद्देश्य बताया गया है. हालांकि इसके सेंसर तभी काम करेंगी जब स्कूटर का स्विच ऑन होगा. सामान्य तौर पर पार्क करने के लिए साइड स्टैंड दिया गया है. हालांकि जब अब सिग्नल पर रुकेंगे या स्कूटर बहुत धीमे कर लेंगे तब आपको नीचे पैर लगाने की जरूरत नहीं होगी क्यों कि ये स्कूटर खुद बैलेंस संभाल लेगी.

    ये भी पढ़ें- Auto Expo 2023: शाहरुख के गाने के दिवाने हुए लोग, सिग्नेचर पोस्ट से लूट ली महफिल, गाने का वीडियो हो गया वायरल