Live: नए संसद भवन के बाहर महापंचायत के लिए निकले पहलवान, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की..हंगामा

    कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में पहलवान करीब एक महीने से दिल्ली के जंतर मातर पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच पहलवानों ने सरकार तक अपना संदेश पहुंचाने के लिए नए संसद स्थल को चुना है.

    Live: नए संसद भवन के बाहर महापंचायत के लिए निकले पहलवान, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की..हंगामा

    देश को आज नया संसद भवन मिल गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूरे विधि-विधान के साथ नए संसद भवन का उद्घाटन किया. संसद भवन बनने के बाद यह पहला दिन है जब भवन के अंदर की कार्यशैली को लेकर तैयारी की जा रही है. सेंगोल स्थापित किया गया है. दोपहर में राष्ट्रगान किया जाएगा. इसके बाद पीएम मोदी आजादी के अमृतकाल के मौके पर 75 रुपये का सिक्का और स्टांप जारी करेंगे. इस बीच दिल्ली के जंतर मंतर पर करीब महीने भर से धरना दे रहे पहलवानों ने नई संसद के बाहर महापंचायत करने का ऐलान किया है.

    हिरासत में लिए गए कई पहलवान 

    कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में पहलवान करीब एक महीने से दिल्ली के जंतर मातर पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच पहलवानों ने सरकार तक अपना संदेश पहुंचाने के लिए नए संसद स्थल को चुना है. लेकिन जब वे विरोध करने जा रहा थे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया. ताजा जानकारी के मुताबिक पुलिस ने कई पहलवानों को हिरासत में भी लिया है. पहलवान भी लगातार किसी तरह संसद पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. पहलवानों का कहना है कि हम शांतिपूर्ण मार्च निकालेंगे. यह हमारा अधिकार है.

    विनेश फोगाट ने वीडियो जारी कर लगाया ये आरोप 

    पुलिस ने पहलवान बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक को जब हिरासत में लिया तो वे सड़क पर ही धरना देने बैठ गए. इससे पहले विनेश फोगाट ने एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया था कि महिला महापंचायत में शामिल होने आने वाले सभी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.