Lok Sabha Elections 2024: UP, बंगाल और बिहार में PM मोदी की ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां आज

    लोकसभा चुनाव 2024 दूसरे चरण जारी है. लेकिन इसी के साथ-साथ बीजेपी पार्टी ने तीसरे चरण को लेकर प्रचार-प्रसार की शुरुआत कर दी है. इसी क्रम में पीएम मोदी की तीन राज्यों में ताबड़तोड़ रैलियां होने वाली है. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेोपी नड्डा भी जनता को करेंगे संबोधित 

    Lok Sabha Elections 2024:  UP, बंगाल और बिहार में PM मोदी की ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां आज

    Lok Sabha Elections 2024

    चुनावी माहौल जारी है. आज सुबह से 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं. वहीं दूसरे चरण के मतदान के दिन PM मोदी आज तीसरे चरण की तैयारियों में जुट चुके है.

    BJP ने की तीसरे चरण की शुरुआत 

    लोकसभा चुनाव 2024 दूसरे चरण जारी है. लेकिन इसी के साथ-साथ बीजेपी पार्टी ने तीसरे चरण को लेकर प्रचार-प्रसार की शुरुआत कर दी है. इसी क्रम में पीएम मोदी की तीन राज्यों में ताबड़तोड़ रैलियां होने वाली है. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेोपी नड्डा भी जनता को करेंगे संबोधित 

    तीसरे चरण की तैयारियों में जुटे पीएम

    इस क्रम में दूसरे चरण के दिन शुक्रवार को बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में PM मोदी तीसरे चरण की तैयारियों को शुरु करते हुए चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं. इसा के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के दौरे पर होंगे.

    इस राज्य से होगी शुरुआत

    पीएम मोदी सबसे पहले पश्चिम बंगाल के मालदा में जनसभा को संबोधित करने पहुंचने वाले हैं. वहीं इसके बाद बिहार स्थित अररिया में रैली को संबोधित करेंगे. वहीं दोपहर में मुंगेर में पीएम मोदी मतदाताओं को संबोधित करने वाले हैं.

    उत्तर प्रदेश में भी पीएम मोदी का रोड शो

    वहीं उत्तर प्रेदश में पीएम मोदी का आज शाम को रोड शो प्रस्तावित है. जहां शाम को पीएम मोदी पहुंचने वाले हैं. हांलाकि शुक्रवार को दूसरे चरण की वोटिंग जारी है. लेकिन इसी के साथ तीसरे चरण की तैयारियों के बीच ताबड़ तोड़ रैलियां करते हुए पीएम मोदी दिखाई देने वाले हैं.

    गृह मंत्री अमित शाह छत्तसगढ़ में रैली को करेंगे संबोधित

    वहीं पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह भी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. छत्तीसगढ़ के दुर्ग में आज गृह मंत्री जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसी के साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा कर्नाटक के रायचुर के सहारनपुर में वाल्मिकी सर्कल से गांधी सर्कल तक दोपहर एक बजे रोड शो करेंगे. वह शाम को वह कर्नाटक के गुलबर्गा में रोड शो करेंगे. इसके बाद उनका कर्नाटक के बीदर में रोड शो का कार्यक्रम है.

    यह भी पढ़े: PM मोदी ने इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी से की फोन पर बात, G7 समिट के आमंत्रण मिलने पर किया धन्यवाद