Lok Sabha polls 2024: सुबह 9 बजे तक मध्य प्रदेश में 13.82% प्रतिशत मतदान हुआ

    13 राज्यों की 88 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान आज जारी है. जनता से लेकर नेता तक सभी लोग पोलिंग बूथ पर अपना मताधिकार इस्तेमाल करने पहुंच रहे हैं. वहीं इस दौरान सुबह 9 बजे तक मध्य प्रदेश में 13.82% प्रतिशत मतदान हुआ

    Lok Sabha polls 2024: सुबह 9 बजे तक मध्य प्रदेश में 13.82% प्रतिशत मतदान हुआ

    भोपाल (मध्य प्रदेश) : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, मध्य प्रदेश में छह संसदीय सीटों के लिए दूसरे चरण के मतदान में सुबह 9 बजे तक शुरुआती मतदान रुझान में 13.82 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. राज्य की छह संसदीय सीटों-टीकमगढ़ (एससी), दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद के लिए मतदान शुक्रवार सुबह 7 बजे शुरू हुआ.

    सीएम मोहन यादव ने की अपील

    इनमें से, होशंगाबाद 15.95 प्रतिशत मतदान के साथ राज्य में सबसे आगे है, इसके बाद राज्य में अब तक सुबह 9 बजे तक सतना में 13.59 प्रतिशत, खजुराहो में 13.44 प्रतिशत, टीकमगढ़ में 13.36 प्रतिशत, दमोह में 13.34 प्रतिशत और रीवा में 13.27 प्रतिशत मतदान हुआ है. इससे पहले, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इन निर्वाचन क्षेत्रों की जनता से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अनुरोध करते हुए कहा कि लोकतंत्र के त्योहार में मतदाता सबसे महत्वपूर्ण हैं.

     

    ''लोकतंत्र के पर्व चुनाव में मतदाता सबसे महत्वपूर्ण होते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में आज प्रदेश की छह लोकसभा सीटों-सतना, रीवा, खजुराहो, टीकमगढ़, दमोह और होशंगाबाद में मतदान हो रहा है. सीएम यादव ने एक्स पर लिखा, सभी सम्मानित मतदाताओं से विनम्र अनुरोध है कि अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन अवश्य करें.

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने भी की अपील

    मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने भी मतदाताओं से राज्य में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में वोट डालने की अपील की."आज राज्य की छह संसदीय सीटों पर मतदान हो रहा है. इस अवसर पर, मैं मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे राज्य में अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाकर वोट डालें. लोकतंत्र में मताधिकार का प्रयोग करना हमारे लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है." मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव चार चरणों में हो रहे हैं. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हुआ था.अगले दो चरण 7 मई और 13 मई को होंगे. वोटों की गिनती 4 जून को होगी. मध्य प्रदेश में कुल 29 लोकसभा क्षेत्र हैं, जो इसे संसदीय प्रतिनिधित्व के मामले में छठा सबसे बड़ा राज्य बनाता है. इनमें से 10 सीटें एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं, जबकि बाकी 19 सीटें अनारक्षित हैं.

    यह भी पढ़े: PM Modi का आगरा से विपक्ष को बड़ा संदेश, कहा- आम जनता के हक पर नहीं डालने देंगे डाका