IPL 2024: LSG के खिलाफ 6 विकेट से जीती DC, कुलदीप की 3 विकेट के बाद जेक फ्रेजर ने जड़ा पचासा

    आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच 12 अप्रैल यानी आज खेला गया. लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में हुए इस मैच को ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया.
    IPL 2024 LSG vs DC

    IPL 2024 LSG vs DC

    लखनऊ:
    आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच 12 अप्रैल यानी आज खेला गया. लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में हुए इस मैच को ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया. 

    LSG ने दिया 168 रनों का लक्ष्य 

    बता दें लखनऊ सुपर जांयट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और मेहमान दिल्ली को गेंदबाजी का न्यौता दिया. पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए, जवाब में दिल्ली ने 18.1 ओवर में 4 विकेट नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

    कुलदीप यादव ने की किफायती गेंदबाजी 

    दिल्ली की तरफ से कुलदीप यादव और खलील अहमद ने बेहतरीन गेंदबाजी की. कुलदीप ने अपने 4 ओवर के कोटे में सिर्फ 20 रन देकर 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया, जबकि खलिल ने भी 2 बल्लेबाजों को आउट किया. 

    अगर टीम के बैटिंग की बात करें तो जेक फ्रेजर ने 55 रनों की अर्धशतीय पारी खेली. वहीं ऋषभ पंत ने भी 24 गेंदों पर 41 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. इस तरह टीम ने 6 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया.

    यह भी पढ़ें- IPL 2024: पंजाब किंग्स से उसके घर में भिड़ेगी राजस्थान रॉयल्स, जानें पॉइंट टेबल में दोनों टीमों की पोजिशन