Madhya Pradesh: लटका मिला मां-बाप को बेटे का शव, खुद भी लगा ली फांली; सुसाइड नोट में चौंकाने वाला खुलासा

    Madhya Pradesh: लटका मिला मां-बाप को बेटे का शव, खुद भी लगा ली फांली; सुसाइड नोट में चौंकाने वाला खुलासा

    ग्वालियर, भारत 24 डिजिटल डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पूरे परिवार ने खुदकुशी कर ली है. ग्वालियर के  सिरोल थाना क्षेत्र में एक घर में रहने वाले परिवार के तीन सदस्यों का शव फांसी (Gwalior Suicide) के फंदे से झूलता मिला है. इस परिवार में पति, पत्नी और उनका बेटा रहते थे. तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक रूप से मामले को अभी आत्महत्या माना जा रहा है. आखिर एक हंसते-खेलते परिवार ने आखिरकार ऐसा कदम क्यों उठा लिया? ये बड़ा सवाल है...

    तीन दिनों तक फंदे से टंगा रहा शव

    मृतक की पहचान प्रॉपर्टी डीलर जीतू उर्फ जितेंद्र झा (उम्र- 51 साल) और आर्मी स्कूल की प्रिंसीपल  त्रिवेणी झा (उम्र- 46 साल) के रूप में हुई है. उनके बेटे अचल की उम्र 17 साल थी और वो 12वीं के छात्र था. खबर है कि पहले बेटे ने खुदखुशी की और बाद में दोनों पति-पत्नी ने भी खुद को फंदे से लटका दिया. तीनों का शव तीन दिनों तक फंदे से टंगा रहा और आसपास के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी. 

    फर्श पर पसरा हुआ था काफी खून

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घर के पहले कमरे में लड़के का शव पंखे से लटका मिला और अंदर पति-पत्नी का शव सीढ़ियों की रेलिंग से लटका हुआ था. इसके साथ ही फर्श पर काफी खून भी पसरा हुआ था. पुलिस को बेटे अचल की कॉपी से सुसाइड नोट मिला है. जिसके बाद ये माना जा रहा है कि ये आत्महत्या ही है. पहले बेटे ने उसके बाद पत्नी और फिर बाद में जितेंद्र ने अपनी नश काटी और फंदे से लटक गए. 

    सुसाइड नोट में बेटे को परेशान करने का जिक्र

    सुसाइड नोट में प्रॉपर्टी डीलर जितेंद्र ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ये सब बेटे की वजह से हुआ. उसमें लिखा गया है कि मेरे बेटे की मौत का जिम्मेदार पार्टनर देवेंद्र पाठक है, उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. आगे लिखा गया है कि देवेंद्र साक्षी अपार्टमेंट में रहता है वह मेरे बेटे को बहुत परेशान करता था. इस पूरे मामले की पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.