चीन के बाद जल्द भारत में भी लॉन्च होगा Magic 6 Ultimate Edition स्मार्टफोन, फ्लैगशिर कीमत में मिलेगा यूनीक कैमरा डिजाइन

    Honor कंपनी जल्द ही भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. इस फोन को आप सभी Magic 6 Ultimate Edition के नाम से जान सकते हैं. कंपनी के CEO माधव सेठ ने इस फोन को लेकर आधिकारीक तौर पर फोन को टीज किया है. आइए डिटेल में जानते है फोन की खूबियों के बारे मे.

    Magic 6 Ultimate Edition Design

    कंपनी ने इस फोन में शानदार डिजाइन वाले कैमरा सेटअप को पेश किया है.  कैमरा सेटअप डिजाइन लोगों का ध्यान खींचा हैं. कंपनी के सीईओ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लोगों से सवाल करते हुए पूछा कि क्या आप इस फोन को भारत में देखना चाहते हैं? फ्लैगशिप स्मार्टफोन होने के कारण इसकी कीमत भी ज्यादा होने वाली है. आइए एक नजर इस फोन की कीमत पर डाल लेते हैं.

    Magic 6 Ultimate Edition Price in india

    कंपनी  ने कीमत को लेकर आधिकारिक खुलासा नहीं किया है. लेकिन  चीन में फिलहाल इस फोन को CNY 6,999 (लगभग 81,837 रुपये) और CNY 9,999 (लगभग 1,15,320 रुपये) में पेश किए गए हैं.  ऐसे में यह सवाल अभी भी बरकरार है कि क्या कंपनी इस फोन को भारतीय मार्केट में इस कीमत में लाया जा रहा है.

    Magic 6 Ultimate Edition specifications in india

    • ग्राहक को इस फोन में 6.8 इंच के फुल एचडी प्लस LTPO OLED डिस्प्ले मिलने वाला है
    • प्रोसेसर के तौर पर बात करें तो Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलने वाला है.
    • स्टोरेज ऑप्शन की बात की जाए तो बता दें कि16 जीबी रैम और 1 टीबी इंटरनल स्टोरेज मिलने वाला है.
    • 180MP OIS पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा, 50MP वाइड एंगल कैमरा, 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ मिलने वाला है.
    • बैटरी पावर के तौर पर फोन में 5,600 एमएएच की बैटरी पावर मिलने वाली है. वहीं 80 वॉट का वायर्ड चार्जर स्पोर्ट और 66 वॉट वायरलेस फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट मिलने वाला  है.

    यह भी पढ़े: Smartphone Under 15 Thousand: बजट कीमत में यह स्मार्टफोन है बेस्ट, इन शानदार फीचर्स से लैस