Maharashtra: 15-20 दिन में गिर जाएगी सरकार...संजय राउत बोले- जारी हो चुका है ‘डेथ वारंट’
संजय राउत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनकी पार्टी कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रही है, हमें उम्मीद है कि हमें न्याय मिलेगा.
  • Author : Sachin
  • Updated on: 24/Apr 2023

उद्धव गुट के नेता संजय राउत के एक बयान से महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया है, राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार का डेथ वारंट जारी हो गया है. 15-20 दिन में सरकार गिर जाएगी. वहीं, शिंदे गुट ने राउत को फर्जी ज्योतिषी करार दिया है और कहा कि उद्धव गुट (यूबीटी) के कई नेता इस तरह की भविष्यवाणी करते रहते है.

हमें उम्मीद है कि इंसाफ मिलेगा: राउत

संजय राउत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनकी पार्टी कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रही है, हमें उम्मीद है कि हमें न्याय मिलेगा. बता दें कि राज्यसभा सांसद संजय राउत ने शीर्ष अदालत में लंबित उन याचिकाओं का जिक्र कर रहे थे, जिसमें एक उनके 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने का अनुरोध किया गया है. जिन्होंने उद्धव के नेतृत्व के खिलाफ बगावत की थी.

15-20 में गिर जाएगी सरकार: संजय

संजय राउत ये भी दावा किया कि वर्तमान में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उनके 40 विधायकों से बनी सरकार 15-20 दिन में गिर जाएगी. इस पर फिलहाल डेथ वारंट जारी हो गया और अब देखना है कि इस पर हस्ताक्षर कौन करेगा. बता दें कि इससे पहले भी शिंदे गुट नेता ने दावा किया था कि फरवरी में ये सरकार गिर जाएगी.

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved