क्या अपना इस्तीफा वापस लेंगे Sharad Pawar? मांगा दो-तिन दिन का समय, जानिए पूरी कहानी

    NCP के अध्यक्ष पद से मंगलवार को शरद पवार (Sharad Pawar) ने इस्तीफा दे दिया. ऐसे में अब सवाल ये उठ रहा है कि अगर शरद पवार (Sharad Pawar) अपना इस्तीफा वापल नहीं लेते हैं तो उनकी जगह कौन कमान संभालेगा.

    Sharad Pawar Resignation: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष पद से मंगलवार को शरद पवार (Sharad Pawar) ने इस्तीफा दे दिया था. इसी के साथ उन्होंने इस बात का भी ऐलान किया था कि वह अगला चुनाव नहीं लड़ेगे. जब से उनके इस्तीफे की खबर सामने आई है, पार्टी के कार्यकर्ता उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में विचार करने के लिए पवार ने दो से तीन दिन का समय भी मांगा है. 

    कौन संभालेगा कमान? 

    ऐसे में अब सवाल ये उठ रहा है कि अगर  शरद पवार (Sharad Pawar) अपना इस्तीफा वापल नहीं लेते हैं तो उनकी जगह कौन कमान संभालेगा. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पवार के बाद यह जगह उनके भतीजे अजित पवार को नहीं मिलने वाली है. खबर है कि NCP की कमान अब पवार की बेटी व बारामती से सांसद सुप्रिया सुले को मिल सकती है.

    क्यों कही रोटी पलटने की बात 

    बता देंकि मुंबई में आयोजित युवा मंथन कार्यक्रम में पिछले हफ्ते ही शरद पवार ने रोटी पलटने की बात कही थी.पवार ने कहा था कि रोटी को सही समय पर पलटना चाहिए, अगर ऐसा ना किया जाए तो, रोटी कड़वी हो जाती है. वहीं, उन्होंने यह भी कहा था कि अब रोटी पलटने का सही समय आ गया. 

    इस्तीफा देने पर क्या बोले अजित पवार? 

    शरद पवार (Sharad Pawar) के इस्तीफा देने के बाद अजित पवार ने उनकी उम्र का हवाला दिया. अजित पवार ने कहा कि शरद पवार की उम्र को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि वे पार्टी के सभी कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे. उन्होंने ये भा बताया कि इस्तीफा दिया है. लेकिन ऐसा नहीं कि पार्टी में नहीं हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से भावुक ना होने को कहा.

    1999 में बनाई थी NCP

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, शरद पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) साल 1999 में बनाई थी. तब से लेकर अब तक वह ही इस पार्टी के अध्यक्ष रहे हैं. ऐसे में उनके इस फैसले से पार्टी के कार्यकर्ता काफी नराज है और वे रोने भी लेगे. कार्यकर्ता उनका फैसला वापस लेने की मांग कर रहें हैं. अब देखना ये होगा कि शरद पवार क्या फैसला लेते हैं.