इंतजार हुआ खत्म, लॉन्च हुई Mahindra Bolero Neo Plus, किफायती है कार की कीमत

    Mahindra Bolero Neo Plus: महिंद्रा कंपनी ने भारत में एक नई कार को लॉन्च किया है. इस कार को आप सभी Mahindra Bolero Neo Plus के नाम से जान सकते हैं. आज हम आपसे इस कार से संबंधित जानकारी को साझा करने आए हैं.

    इंतजार हुआ खत्म, लॉन्च हुई Mahindra Bolero Neo Plus, किफायती है कार की कीमत

    Mahindra Bolero Neo Plus launched in india

    महिंद्रा कंपनी एक बार फिर बजट कीमत में ग्राहक के लिए शानदार कार लेकर के आई है. ऐसे में अगर आप भी बजट कीमत में कार खरीदी करने की सोच रहे हैं, तो इसे अपनी खरीदी वाली लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. हम बात कर रहे हैं. Mahindra Bolero Neo Plus इस कार को कंपनी ने किफायती कीमत में मार्केट में लॉन्च किया है.

    Mahindra Bolero Neo Plus price in india

    इस कार को मार्केट में 13.99 लाख रुपये की किफायती कीमत में पेश किया गया है. यह कीमत कार की शुरुआती कीमत होने वाली है. कनेक्टिवीटी से लेकर शानदार खूबियों से लैस है यह कार. आपको बता दें कि नई कार TUV300 की तरह ही है. इस मॉडल कार को साल 2020 में बंद कर दिया था. आप ऐसा समझ सकते हैं कि इस कार को एक बार फिर मार्केट में लाया गया है.

    Mahindra Bolero Neo Plus Specifications in india

    लगभग इस कार का डिजाइन पुराने वेरिएं नियो की तरह ही होने वाला है. कुछ बदलाव किए गए हैं. लेकिन यह बदलाव फ्रंट में स्थित बंपर पपर लगे फॉग लैम्प हाउसिंग और बुल बार जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं. इतना ही नहीं कंपनी ने इस कार में ने 16 इंच के अलॉय व्हील्स को भी जोड़ा है. पिछले वेरिएंट मॉडल के मुकाबले यह कार 405 mm लंबी होने वाली है. व्हीलबेस पहले की तरह ही रहेगा.

    बोलेरो नियो प्लस में 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन लगा है, जिससे 120 hp की पावर मिलती है और 280 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. इस कार में 6-स्पीड मैनुअल गीयर बॉक्स भी लगा है. बोलेरो नियो में 1.5-लीटर का डीजल इंजन लगा है, जिससे 100 hp की पावर मिलती है. म्यूजिक लवर्स के लिए भी 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम इस कार में दिया गया है. इसी के साथ नया स्टीययरिंग व्हील लगाया गया है. महिंद्रा की इस कार में ब्लूटूथ, USB और aux की कनेक्टिविटी भी दी गई है.

    यह भी पढ़े: मारुति को टक्कर देने फॉर्ड ला रही अपनी नई फैमिली कार, जल्द होगी लॉन्च