Mahindra Thar 2WD: हो जाइये तैयार! अब 10 लाख से कम में मिल रही थार, देखें फीचर्स की लिस्ट

    महिंद्रा ने थार का नया और सस्ता मॉडल लॉन्च कर दिया है. जहां पहले थार सिर्फ 4X4 सुविधा के साथ आती थी, वहीं नई थार 4X2 सेटअप के साथ लाई गई है.

    Mahindra Thar 2WD Launch: महिंद्रा एंड महिंद्रा की मशहूर एसयूवी Mahindra Thar के दमदार लुक का हर कोई दीवाना है. इसी दीवानगी को देखते हुए कंपनी ने नया और सस्ता मॉडल लॉन्च कर दिया है. जहां पहले थार सिर्फ 4X4 सुविधा के साथ आती थी, वहीं नई थार 4X2 सेटअप के साथ लाई गई है. जिसके बाद अब थार रियर व्हील ड्राइव (RWD) और फोर व्हील ड्राइव (4WD) दोनों ऑप्शन में मिलेगी. 

    10 लाख रुपये से सस्ती थार

    नई महिंद्रा थार 2WD की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है. यह थार का इंट्रोडक्टरी (New Mahindra Thar) प्राइस है, जो शुरुआती 10 हजार बुकिंग्स पर लागू होगा. नई थार की डिलिवरी 14 जनवरी 2023 से शुरू हो जाएगी. जहां डीजल वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये है. वहीं टर्बो पेट्रोल की कीमत 13.49 लाख रुपये रखी गई है. 

    ये भी पढ़ें- BMW की नई कार से आपको भी हो जाएगा 'प्यार', गिरगिट की तरह बदलेगी रंग, गले लगाएगी औ बातें भी करेगी...

    नई थार के दो नए कलर ऑप्शन

    नई थार के लिए दो नए कलर ऑप्शन- ब्लेजिंग ब्रोंज और एवरेस्ट व्हाइट भी पेश किए गए हैं. देखने में ये थार पहली वाली की ही तरह है. बस इसमें 4x4 लिखा नहीं होगा. 2WD थार सिर्फ हार्ड-टॉप ऑप्शन के साथ मिलेगी. अंदर की तरफ 4x4 गियर की जगह खाली जगह दी गई है. इसमें ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन भी मिलता है. इसके अलावा ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल और डोर लॉक/अनलॉक बटन कंट्रोल पैनल से हटकर सेंटर कंसोल पर आ गए हैं. 

    कैसे है फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

    महिंद्रा थार 2W के इन्फोटेनमेंट सिस्टम में एक ऑक्स पोर्ट, दो USB पोर्ट मिलेंगे. महिंद्रा थार में LED हेडलाइट, LED DRLs, अलॉय व्हील्स, हार्ड/सॉफ्ट रूफटॉप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ISOFIX माउंट्स मिलेगा. इसके अलावा फॉरवर्ड-फेसिंग रियर सीट्स, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स मिलेंगे.