Pakistan Blackout: महंगाई के बाद पाक में मंडरा रहा बिजली संकट, अंधेरे में डूब गया देश

    पाकिस्तान के सामने अब बिजली संकट खड़ा हो गया है. बिजली न होने की वजह से कई मोबाइल टावर भी बंद हो गए और लोग एक दूसरे से फोन पर बात नहीं कर पाए.

    Pakistan News: महंगाई और आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के सामने अब बिजली संकट खड़ा हो गया है.  पाकिस्तान के कई शहर अंधेरे में डूब (Pakistan Electricity) गए हैं, क्योंकि यहां की ट्रांसमिशन लाइनों में कोई बड़ा फॉल्ट आ गया है. पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि 'नेशनल इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड के फेल होने की वजह से बिजली गुल हो गई, इसके परिणामस्वरूप बिजली व्यवस्था में खराबी देखी गई.'

    मोबाइल चलना भी हुआ बंद 

    दरअसल, बिजली न होने की वजह से कई मोबाइल टावर भी बंद हो गए थे. इसकी वजह से लोगों को एक दूसरे से फोन पर बात करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक, इस्लामाबाद में 117 ग्रिड स्टेशन की बिजली गुल हो गई, जिसके बाद अंधेरा छाया रहा.

    पाकिस्तान में बार-बार हो रही बिजली गुल

    बता दें कि पाकिस्तान में  चार महीने में ये दूसरी बार है जब पूरे देश का पावर ग्रिड ठप हो गया. पाकिस्तान की सरकार ने इस साल नया एनर्जी प्लान बनाया था. लेकिन  कारोबारियों ने इस प्लान का विरोध कर इसे मानने ,े इंकार कर दिया, 

    आटे के लिए जान पर खेल रहे लोग

    बता दें कि कुछ दिन पहले एक वीडियो काफी वायरल हो रहा था. जिसमें लोग आटे (Pakistan Crisis) के लिए लाइन में लग रहे है और भगदड़ इतनी मच गई है कि लोग गिर रहे है, उन्हों चोट लग रही है. अपनी जान पर खेलकर लोग खान के लिए मर रहे हैं. बता दें कि वहां के कई हिस्सों में गेंहू की कमी के चलते आटे का संकट खड़ा हो गया है. 20 किलो आटा लगभग 3 हजार पाकिस्तानी रुपये में मिल रहा है. मतलब 1 किलो आटे की कीमत 150 रुपये तक पहुंच गई है.